सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Children create ruckus in sleeper coach woman gets kicked in the face while climbing to upper berth

Viral: स्लीपर कोच में बच्चों का हंगामा, अपर बर्थ पर चढ़ते-चढ़ते महिला के चेहरे पर लगी लात, तब भड़का गुस्सा

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 26 Nov 2025 02:01 PM IST
सार

Viral Video: अक्सर सोशल मीडिया पर लोग ऐसी ही शिकायतें बताते रहते हैं कि किसी शरारती बच्चे ने उनका पूरा सफर बर्बाद कर दिया। यही वजह है कि इस बार भी एक महिला का अनुभव चर्चा में है, जिसने रेडिट पर अपना किस्सा शेयर किया।

विज्ञापन
Children create ruckus in sleeper coach woman gets kicked in the face while climbing to upper berth
मैलानी रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ट्रेन का सफर अक्सर मजेदार होता है, लेकिन कभी-कभी कुछ अनुभव ऐसे भी होते हैं कि इंसान सोचने लगता है कि अगली बार फ्लाइट ही पकड़ लूं। ठीक ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ, जिसकी कहानी इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। बात स्लीपर कोच की है, जिसे लोग इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि यहां आमतौर पर माहौल थोड़ा खुला और बातचीत वाला होता है। स्लीपर में लोग थोड़ा घुल-मिल ही जाते हैं। तो आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
लेकिन इस दोस्ताना माहौल का मतलब ये नहीं कि कोई भी बच्चे को मनमर्जी करने दे और दूसरों का सफर खराब कर दे। अक्सर सोशल मीडिया पर लोग ऐसी ही शिकायतें बताते रहते हैं कि किसी शरारती बच्चे ने उनका पूरा सफर बर्बाद कर दिया। यही वजह है कि इस बार भी एक महिला का अनुभव चर्चा में है, जिसने रेडिट पर अपना किस्सा शेयर किया। महिला बताती है कि उसे स्लीपर कोच में साइड लोअर बर्थ मिली थी। उसके बगल में एक और लड़की बैठी थी। सब ठीक चल रहा था, लेकिन एक स्टेशन आने पर हालात बदल गए। कुछ महिलाएं और कई छोटे बच्चे, जिनमें नवजात भी थे कोच में चढ़े। बच्चों की संख्या ज्यादा थी और उनकी मां उन्हें संभाल ही नहीं पा रही थीं। देखते ही देखते पूरा माहौल शोर-शराबे में बदल गया।
विज्ञापन
विज्ञापन




बच्चों ने महिला को किया परेशान
महिला लिखती है कि ऊपर वाली अपर बर्थ पर बच्चे ऐसे चढ़ उतर रहे थे जैसे उनकी अपनी घर की चारपाई हो। वो सीढ़ियां पकड़कर बैठी थी और एक बच्चा बिना देखे उसके हाथ पर चढ़ गया। दर्द तो हुआ ही, लेकिन हैरानी इस बात की कि किसी बच्चे ने ये तक नहीं सोचा कि नीचे कोई है भी। एक और बच्चा उसके बैग को धक्का देता हुआ ऊपर चढ़ गया। उसी वजह से उसका फोन खिड़की से गिरते–गिरते बचा। महिला बताती है कि उसने फोटो भी क्लिक की, जिसमें 3-4 बच्चे ऊपर पैर लटकाए बैठे थे और एक बच्चा तो उसके चेहरे पर दो-तीन बार पैर मार चुका था। आखिरकार वह परेशान होकर बच्चों को डांट बैठी। लेकिन जैसे ही मां की तरफ देखा, उसे लगा वह कहीं उल्टा उसे ही न कुछ कह दे। शुक्र है, ऐसा नहीं हुआ।

महिला हुई परेशान
पोस्ट में महिला ने आखिर में लिखा कि वह किसी को दोष नहीं देना चाहती, न बच्चों को और न उस मां को। लेकिन कभी-कभी हालात इतने बेकाबू हो जाते हैं कि बच्चे वाकई सिर पर चढ़ने लगते हैं। और फिर गुस्सा आना भी लाजिमी है। उसने यह भी लिखा कि वह मां को देखकर समझ सकती है कि वह भी काफी थकी और परेशान होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed