सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Son hid mother corpse for three years and stole pension users were stunned to hear the scandal

Viral Video: मां की लाश तीन साल तक छिपाकर पेंशन लूटता रहा बेटा, स्कैंडल सुन यूजर्स भी रह गए दंग, जानें

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 26 Nov 2025 11:48 AM IST
सार

Viral Video: दरअसल हुआ यह कि एक शख्स की मां तीन साल पहले ही गुजर चुकी थी, लेकिन बेटे ने न तो लोगों को बताया, न कोई अंतिम संस्कार किया। उल्टा उसने ऐसा कारनामा कर दिया कि पुलिस वाले भी देखते रह गए, उसने अपनी मरी हुई मां को घर में ही ममी बनाकर संभालकर रखा हुआ था।

विज्ञापन
Son hid mother corpse for three years and stole pension users were stunned to hear the scandal
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोचिए कोई अपनी मां से कितना प्यार करता है? और फिर सोचिए, कोई अपनी मां की मौत के बाद उसके नाम पर पैसा लेने के लिए कितनी हद तक जा सकता है? इटली में सामने आया ये किस्सा इतना अजीब, इतना चौंकाने वाला है कि लोग इसे पढ़कर दंग रह गए। सोशल मीडिया पर यह मामला जंगल की आग की तरह फैला और जिसने भी सुना, दिमाग पकड़कर बैठ गया। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह घटना
दरअसल हुआ यह कि एक शख्स की मां तीन साल पहले ही गुजर चुकी थी, लेकिन बेटे ने न तो लोगों को बताया, न कोई अंतिम संस्कार किया। उल्टा उसने ऐसा कारनामा कर दिया कि पुलिस वाले भी देखते रह गए, उसने अपनी मरी हुई मां को घर में ही ममी बनाकर संभालकर रखा हुआ था ताकि किसी को पता न चले कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं रही। मतलब तीन साल तक उसकी मां का शरीर घर के एक कमरे में रखा रहा और कोई भनक भी नहीं लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


मां की पेंशन के लिए बेटे ने बनाया प्लान
मां की पेंशन और उसकी संपत्ति से होने वाली कमाई लगभग 61 हजार डॉलर सालाना थी। यही रकम पाने के लिए बेटे ने ऐसा पागलपन भरा प्लान बनाया कि किसी का भी माथा हिल जाए। वो मां के कपड़े पहनकर, मेकअप कर के और यहां तक कि अपनी आवाज बदलकर सरकारी दफ्तर पहुंच जाता था। लोगों को लगे कि वही बूढ़ी महिला अभी भी जिंदा है, उसने अपनी मां का पहचान पत्र तक दोबारा बनवा लिया था। वो भी उनकी मौत के बाद एकदम फिल्मी अंदाज।

खुद को मां बनाकर पेश करता था शख्स
यहां तक कि कई जगह तो वो शख्स खुद को मां बनकर पेश कर देता था और किसी को शक भी नहीं होता था, लेकिन जैसा कहते हैं, “देर है अंधेर नहीं”। एक दिन सरकारी दफ्तर में एक कर्मचारी ने ध्यान दिया कि 'महिला' की गर्दन और आवाज कुछ अजीब लग रही है। थोड़ी बातचीत में कर्मचारी को शक हुआ कि सामने खड़ा व्यक्ति शायद वही नहीं है जिसके दस्तावेज वह दिखा रहा है। बस फिर क्या था, शिकायत दर्ज हुई और जांच शुरू हो गई।

मां के शव को घर में ही रखा
जब पुलिस ने बेटे के घर की तलाशी ली तो मामला सीधे सनसनी बन गया। घर के लॉन्ड्री रूम से उसकी मां ग्रेजिएला डाल ओग्लियो का शरीर मिला। पुलिस ने बताया कि शरीर में किसी तरह की चोट या संदिग्ध चीज नहीं मिली, यानी महिला की मौत शायद प्राकृतिक कारणों से हुई थी. लेकिन बेटे द्वारा तीन साल तक शव संभालकर रखना और मां का भेस बनाकर पेंशन लेना। इस पूरे मामले को देखने के बाद अधिकारियों ने इसे “मिसेज डाउटफायर-स्टाइल स्कैंडल” नाम दे दिया

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed