सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar News: Along with Lalu-Rabri, ministers' addresses also changed; building construction, RJD, BJP, JDU

Bihar News: लालू-राबड़ी ही नहीं, इन मंत्रियों का पता भी बदला; जानें, अब किस पते पर मिलेंगे कौन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Wed, 26 Nov 2025 10:14 AM IST
सार

नीतीश सरकार ने सभी मंत्रियों को आवास अलॉट कर दिया है। उपमुख्यमंत्री समेत कई पुराने मंत्रियों के आवास में बदलाव किया गया है। 20 साल बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का आवास भी बदल दिया गया है। वहीं तेज प्रताप यादव का आवास एससी-एसटी कल्याण मंत्री को आवंटित कर दिया गया है। 

विज्ञापन
Bihar News: Along with Lalu-Rabri, ministers' addresses also changed; building construction, RJD, BJP, JDU
लालू यादव और नीतीश कुमार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार में नई एनडीए सरकार के मंत्रियों के पदभार संभालने के बाद अब उन्हें नया बंगला भी अलॉट कर दिया गया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि 20 साल से विधान परिषद् में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी का आवास बदल दिया गया। इसके बाद सियासत शुरू हो गई। इसके बाद एनडीए नेताओं ने कहा कि यह सरकारी प्रक्रिया है। केवल लालू-राबड़ी का ही नहीं बिहार सरकार के सभी 26 मंत्रियों का आवास भी बदला गया है। भवन निर्माण विभाग की ओर से इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। आइए जानते हैं कौन से मंत्री अब पटना में कहां रहेंगे...

Trending Videos


मंगल पांडेय और नितिन नवीन पड़ोसी बने रहेंगे
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अब पांच देशरत्न मार्ग में रहेंगे। वहीं विजय कुमार सिन्हा को तीन स्ट्रैड रोड, विजय कुमार चौधरी को पांच सर्कुलर रोड, बिजेंद्र प्रसाद यादव  को एक स्ट्रैंड रोड, श्रवण कुमार को 12ए नेहरू पथ, अशोक चौधरी को दो पोलो रोड, लेशी सिंह को 15 सर्कुलर रोड, मदन सहनी को सात पोलो रोड, सुनील कुमार को 26 ए हार्डिंग रोड, जमा खान को 16/6 नेहरु पथ, मंगल पांडेय को चार टेलर रोड, दिलीप जायसवाल को दो स्ट्रैंड रोड, नितिन नवीन को तीन टेलर रोड, रामकृपाल यादव 43 को हार्डिंग रोड, संजय सिंह टाइगर को 41 हार्डिंग रोड, अरुण शंकर प्रसाद को 25 हार्डिंग रोड, सुरेंद्र मेहता को 33 हार्डिंग रोड, नारायण प्रसाद को 12 हार्डिंग रोड, नारायण प्रसाद को 12 हार्डिंग रोड, रमा निषाद को तीन सर्कुलर रोड, लखेंद्र कुमार रोशन को 26 एम स्ट्रैंड रोड, श्रेयसी सिंह को चार स्ट्रैंड रोड, डॉ प्रमोद कुमार को 27 हार्डिंग रोड, संजय कुमार को 21 हार्डिंग रोड, संजय कुमार सिंह को 13 हार्डिंग रोड, संतोष कुमार सुमन को 25 एम स्ट्रैंड रोड और दीपक प्रकाश को 24 एम स्टैंड रोड में रहने के लिए बंगला अलॉट किया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

Bihar : बिहार विधानसभा का उद्घाटन सत्र 1 दिसंबर से शुरू, नवनिर्वाचित सदस्य लेंगे शपथ; अध्यक्ष का चुनाव भी

राबड़ी देवी का आवास 20 साल बाद बदला गया
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को उनका एमएलसी आवास यानी राबड़ी आवास को खाली करने का नोटिस भेजा गया है। इस बंगले में लालू परिवार 2006 से रहे रहे हैं, जिसे अब खाली करने का आदेश जारी किया गया है। भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी को नोटिस जारी किया है, जिसके तहत यह बताया गया कि नोटिस जारी होने के 3 महीने के अंदर उन्हें राबड़ी आवास खाली करना होगा। उनके लिए अब नया आवास आवंटित कर दिया गया है। राबड़ी देवी का नया पता अब हार्डिंग रोड स्थित पटना केन्द्रीय पुल का आवास संख्या 39 होगा। भवन निर्माण विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बिहार विधान परिषद के आवास के लिए पटना केन्द्रीय पुल की आवास संख्या 39 हार्डिंग रोड अलॉट किया गया है। इसलिए अब राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास को खाली कर हार्डिंग रोड स्थित पटना केन्द्रीय पुल का आवास संख्या 39 में रहना होगा।

रोहिणी आचार्य और तेज प्रताप यादव ने कसा तंज
अब इसको लेकर रोहिणी आचार्य और तेज प्रताप यादव दोनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है। दोनों ने एक ही पोस्ट को अलग-अलग शेयर किया है। उस पोस्ट में लिखा है कि, "सुशासन बाबू का विकास मॉडल। करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का अपमान करना पहली प्राथमिकता। घर से तो निकाल देंगे, बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालिएगा। सेहत नहीं तो कम से कम लालू जी के राजनीतिक क़द का ही सम्मान रखते। दरअसल राबड़ी देवी के बाद अब तेजप्रताप को भी आवास खाली कराने का आदेश आया है। तेजप्रताप का आवास 26 एम स्टैंड रोड भाजपा के मंत्री लखेंद्र पासवान को  आवंटित किया गया है।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed