सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   The road near the police line is in a deplorable condition

Bihar: आरा में स्वागत बोर्ड चमका, लेकिन सड़कें बदहाल, पुलिस लाइन के पास गड्ढों और जलजमाव से आवागमन बेहाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आरा Published by: पटना ब्यूरो Updated Wed, 26 Nov 2025 11:41 AM IST
सार

आरा शहर में पुलिस लाइन के पास मुख्य सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, जहां बड़े गड्ढे और जलजमाव रोजाना लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं। इसी मार्ग से जनप्रतिनिधि, अधिकारी और पुलिस लाइन के कर्मचारी नियमित रूप से गुजरते हैं, बावजूद इसके सड़क मरम्मत पर किसी का ध्यान नहीं है।

विज्ञापन
The road near the police line is in a deplorable condition
पुलिस लाइन के पास सड़क शर्मनाक हालत में - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आरा शहर के प्रवेश द्वार पर ‘नगर निगम में आपका स्वागत है’ का बोर्ड भले ही चमकता दिखाई दे, लेकिन असली तस्वीर इससे बिल्कुल अलग है। पुलिस लाइन के समीप मुख्य सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। गड्ढों में भरा पानी और लगातार बना रहने वाला जलजमाव रोजाना लोगों की जान जोखिम में डाल रहा है। यही वह प्रमुख मार्ग है, जहां से जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पुलिस लाइन के कर्मचारी और एसपी–डीएसपी तक रोजाना गुजरते हैं, फिर भी सड़क की दुर्दशा पर किसी की नजर नहीं पड़ती।

Trending Videos

सड़क की हालत इतनी खराब है कि यह चलने लायक भी नहीं बची, लेकिन मजबूरी में लोग इसी रास्ते का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस लाइन के पास से बक्सर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और जलभराव ने आवागमन को बेहद कठिन बना दिया है। वाहन चालकों से लेकर पैदल यात्रियों तक, सभी को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। यह मार्ग शहर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और रोजाना हजारों लोग यहां से गुजरते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- Bihar News: 12.43 करोड़ की संपत्ति मिली उत्पाद अधीक्षक के ठिकानों से, कहा- मैं बेकसूर हूं, मुझे फंसाया गया

स्थानीय लोगों का कहना है कि नियमित आवाजाही के बावजूद न तो जनप्रतिनिधि और न ही अधिकारी सड़क की बदहाली पर ध्यान दे रहे हैं। वर्षों से मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था की मांग की जा रही है, लेकिन न तो सड़क ठीक हुई और न ही जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था बन पाई। इससे नगर निगम और सड़क निर्माण विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। लोग कहते हैं कि जब पुलिस लाइन के सामने की सड़क की यह हालत है, तो बाकी इलाकों की स्थिति का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed