सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Kosi News ›   saharsa theft during daughters wedding jewelry cash laptop stolen

Bihar News: बेटी की शादी का सपना टूटा! चोरों ने किया लाखों का माल पार, पुलिस ने शुरू की जांच

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहरसा Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Wed, 26 Nov 2025 09:39 AM IST
सार

सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने दो अलग-अलग घरों में चोरी की घटनाएं अंजाम दीं। पहली घटना में हटियागाछी में बेटी की शादी के लिए जुटाए गए 6 लाख रुपये के जेवर और नकद चोरी हो गए।

विज्ञापन
saharsa theft during daughters wedding jewelry cash laptop stolen
लूट के बाद बिखरा सामान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने दो अलग-अलग घरों को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। दोनों ही मामलों में घर के सदस्य शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे। पहली घटना में चोरों ने बेटी की शादी के लिए जुटाए गए करीब 6 लाख रुपये के जेवर और नकद राशि चोरी कर ली। पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

हटियागाछी में बेटी की शादी के लिए रखे जेवर और नकदी की चोरी
चोरी की पहली घटना सदर थाना इलाके के हटियागाछी में हुई। हटियागाछी निवासी रजनी देवी (स्व. सुदाम चौधरी की पत्नी) ने बताया कि 24 नवंबर को उनकी बहन की बेटी की शादी सिमरी बख्तियारपुर में थी। सोमवार शाम को घर के सभी सदस्य ताला बंद करके शादी समारोह में शामिल होने गए थे। मंगलवार दोपहर जब रजनी देवी घर लौटीं, तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अंदर के कमरों में रखे गोदरेज व ट्रंक भी टूटे हुए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- Bihar News: 12.43 करोड़ की संपत्ति मिली उत्पाद अधीक्षक के ठिकानों से, कहा- मैं बेकसूर हूं, मुझे फंसाया गया

रजनी देवी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी दो महीने बाद होनी थी। इसके लिए उन्होंने करीब 5 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण बनवाकर घर में रखे थे। इसके अलावा महिला समूह से 1 लाख रुपये नकद कर्ज भी घर में रखा हुआ था। चोरों ने कुल 6 लाख रुपये मूल्य के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

पटेल नगर पथ में मोबाइल और लैपटॉप चोरी
चोरी की दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के पटेल नगर पथ पर स्थित काली निवास भारत नामक मकान में हुई। मकान में किराए पर रहने वाले जय कृष्ण कुमार, मूल रूप से खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, ने बताया कि वह 23 नवंबर की रात करीब 10 बजे एक शादी समारोह में शामिल होने मधेपुरा गए थे। जब वह आज वापस लौटे, तो देखा कि उनके घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और चोरों ने उनके मोबाइल, लैपटॉप और अन्य जरूरी सामान चोरी कर लिया।

पुलिस ने शुरू की जांच
दोनों ही मामलों की शिकायत पीड़ित परिवारों ने सहरसा सदर थाने में की। सदर थाने के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने दोनों घटनाओं की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि अज्ञात चोरों की पहचान की जा सके। पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed