सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   mumbai attack 17th anniversary president pm modi statement tribute program cm fadnavis updates

Mumbai Attack: 26/11 की 17वीं बरसी आज, राष्ट्रपति बोलीं- सभी तरह के आतंकवाद से लड़ने का वादा फिर से पक्का करें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: नितिन गौतम Updated Wed, 26 Nov 2025 09:52 AM IST
सार

पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के दस आतंकियों ने 26 नवंबर, 2008 को समुद्र के रास्ते मुंबई आकर 60 घंटे की घेराबंदी के दौरान 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 166 लोगों को मार डाला था।
 

विज्ञापन
mumbai attack 17th anniversary president pm modi statement tribute program cm fadnavis updates
मुंबई हमले की आज 17वीं बरसी - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले की आज 17वीं बरसी है। इस मौके पर मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुंबई हमले में मारे गए बलिदानियों को याद किया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति मुर्मू ने लोगों से अपील की कि वे अपना आतंकवाद से लड़ने का वादा फिर से पक्का करें। वहीं राज्यसभा सांसद उज्जवल निकम ने मुंबई हमले को लेकर पाकिस्तान की चुप्पी पर सवाल उठाए और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान की आर्थिक मदद बंद करने की अपील की। 
Trending Videos


राष्ट्रपति मुर्मू ने बलिदानियों को किया याद
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के दौरान देश की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और देशवासियों से सभी तरह के आतंकवाद से लड़ने का अपना वादा फिर से पक्का करने को कहा। राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में कहा कि देश उनके सबसे बड़े बलिदान को कृतज्ञता के साथ याद करता है। राष्ट्रपति ने लिखा '26/11 मुंबई आतंकी हमलों की बरसी पर, मैं उन बहादुर सैनिकों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं जिन्होंने हमारे देश के लोगों की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। देश उनके सबसे बड़े बलिदान को कृतज्ञता के साथ याद करता है। आइए, सभी तरह के आतंकवाद से लड़ने का अपना वादा फिर से पक्का करें। हम सब मिलकर तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ें और एक मजबूत और खुशहाल भारत बनाने का संकल्प लें।'
विज्ञापन
विज्ञापन


पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के दस आतंकियों ने 26 नवंबर, 2008 को समुद्र के रास्ते मुंबई आकर 60 घंटे की घेराबंदी के दौरान 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 166 लोगों को मार डाला था।

सांसद और मुंबई हमले के अभियोजक रहे उज्जवल निकम ने पाकिस्तान को घेरा
राज्यसभा सांसद और मुंबई हमले के विशेष अभियोजक रहे उज्जवल निकम ने मुंबई हमले की बरसी के मौके पर कहा कि 'हमले को 17 साल बीत चुके हैं। हर भारतवासी को ये दिन याद रहता है। मुझे याद है कि जब हम पाकिस्तान गए थे, तब हमारी सरकार ने मुंबई हमले का मुद्दा उठाया था। हमने हमले के जिम्मेदार लोगों और साजिशकर्ताओं के खिलाफ हुई कार्रवाई के बारे में पूछा। उन्होंने कुछ लोगों को पकड़ा लेकिन उनके खिलाफ हुए मुकदमे की कोई जानकारी नहीं है। पाकिस्तान ने कभी इस बारे में कुछ नहीं बताया।'

ये भी पढ़ें- चीन में उत्पीड़न विवाद: अरुणाचल की महिला ने दिया भारतीयों में एकता का संदेश, ट्रोल्स पर साधा निशाना

उज्जवल निकम ने कहा कि 'लोगों को आज तक नहीं पता कि मुंबई हमले के साजिशकर्ताओं का क्या हुआ। जब हमने हाफिज सईद और जकी उर रहमान लखवी की गिरफ्तारी न होने का सवाल उठाया तो उन्होंने सबूत मांगे। हमने डेविड हेडली के बयान दर्ज किए और उसने साफ तौर पर मुंबई हमले के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और लश्कर ए तैयबा का लिंक होने की बात कही। हमने सभी डॉजियर पाकिस्तान भेजे, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पाकिस्तान अभी भी चुप है, अगर पाकिस्तान की सरकार लोकतंत्र में विश्वास रखती है तो वे किससे डर रहे हैं?'

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed