TOP News: संविधान दिवस समारोह में शामिल होंगे PM; उत्तर भारत में ठंड में तेजी; जल्द खत्म होगी रूस-यूक्रेन जंग!
देशभर में आज राष्ट्रीय संविधान दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रपति करेंगी और प्रधानमंत्री मोदी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। कश्मीर घाटी शीतलहर की चपेट में है, जबकि पंजाब और हरियाणा में भी बर्फीली ठंड बढ़ गई है और दिल्ली में अब पारा और गिरने की आशंका है। इसी बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की तैयारी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूत पुतिन और जेलेंस्की से मिलने भेज दिए हैं। बता दें कि दिल्ली धमाके की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि एसीटोन, पिसी चीनी और यूरिया से IED बनाया गया था, जिसने आरोपी उमर को खतरनाक अपराधी बना दिया। वहीं बांग्लादेश में अवामी लीग ने शेख हसीना की सजा के खिलाफ 30 नवंबर तक देशव्यापी आंदोलन का एलान कर दिया है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...
राष्ट्रीय संविधान दिवस समारोह आज
संविधान दिवस 2025 के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय समारोह आज सुबह 11 बजे संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में आयोजित किया जाएगा। यह मौका भारत द्वारा संवैधानिक मूल्यों और लोकतांत्रिक परंपराओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुनः पुष्टि का प्रतीक है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस समारोह की अध्यक्षता करेंगी। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री और दोनों सदनों के सांसद शामिल होंगे। पढ़ें पूरी खबर...
युद्ध खत्म करने की तैयारी में ट्रंप! पुतिन-जेलेंस्की से मिलने भेजे दूत
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की उनकी बहुचर्चित योजना अब फाइन-ट्यून होकर अंतिम रूप ले चुकी है। ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अपने विशेष दूतों को रूस और यूक्रेन भेजा है, ताकि शांति वार्ता की अगली कड़ी शुरू की जा सके। पढ़ें पूरी खबर...
शीतलहर की चपेट में कश्मीर घाटी, इन राज्यों में भी बढ़ी ठंड
जम्मू-कश्मीर लेकर अरुणाचल प्रदेश तक हिमालय की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंडक बढ़ने लगी है। कश्मीर घाटी शीतलहर की चपेट में और ज्यादातर जगहों पर पारा शून्य से नीचे चला गया है। पंजाब और हरियाणा में ज्यादातर स्थानों पर पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना है और कुछ जगहों पर पांच डिग्री से भी नीचे लुढ़क गया है। उत्तरी बंगाल और झारखंड में सर्दी अपना रंग दिखाने लगी है। पढ़ें पूरी खबर...
Delhi Blast को लेकर बड़ा खुलासा: एसीटोन-पिसी चीनी और यूरिया से बनाया था IED
लालकिले के सामने हुए बम धमाके की जांच में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आतंकियों के इकबालिया बयान, केस डायरी में दर्ज तकनीकी विवरण और फरीदाबाद से बरामद रसायनों व उपकरणों के मिलान से साफ है कि इस आतंकी साजिश का अमीर और तकनीकी मास्टरमाइंड डॉक्टर उमर मोहम्मद ही था। पढ़ें पूरी खबर...
पीएम मोदी ने एक मंच से दिए कई संदेश
राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह ने देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को एक मंच से कई संदेश दिए। समारोह में सर्वधर्म समाज की मौजूदगी से सामाजिक समरसता और रामराज की स्थापना की छाप छोड़ने की कोशिश की गई। रामराज से मानवता की सेवा करने का संदेश दिया गया। इसके लिए प्रभु श्रीराम का उदाहरण दिया गया कि वह भेद से नहीं बल्कि सेवा से जुड़ते रहे। रामराज से ही विकास और विकसित भारत का मंत्र भी दिया गया। पढ़ें पूरी खबर...
बांग्लादेश: शेख हसीना की सजा के खिलाफ अवामी लीग का हल्लाबोल
बांग्लादेश की बेदखल पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को दी गई मृत्युदंड की सजा के खिलाफ उनकी पार्टी अवामी लीग ने मंगलवार (25 नवंबर) को 30 नवंबर तक देशभर में विरोध प्रदर्शन और 'प्रतिरोध मार्च' निकालने का एलान किया है। पार्टी ने इस सजा को 'अवैध ट्राइब्यूनल का अवैध फैसला' बताते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है। पढ़ें पूरी खबर...
Al Falah University: रद्द हो सकता है अल्पसंख्यक का दर्जा
अल फलाह यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक का दर्जा भी रद्द हो सकता है। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग (एनसीएमईआई) ने भी अल-फलाह यूनिवर्सिटी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में पूछा गया है कि ऐसे समय में उसका अल्पसंख्यक दर्जा क्यों न रद्द कर दिया जाए, जब उसके दो डॉक्टरों की दिल्ली में 10 नवंबर को हुए विस्फोट में भूमिका के लिए जांच चल रही है, जिसमें 15 लोग मारे गए थे। पढ़ें पूरी खबर...
इस्राइल के पीएमओ का बयान- प्रधानमंत्री नेतन्याहू और पीएम मोदी के बीच रिश्ते बेहद मजबूत
इस्राइल ने मंगलवार (25 नवंबर) को उन मीडिया रिपोर्टों को सिरे से खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया था कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा चिंताओं के कारण अपनी भारत यात्रा स्थगित कर दी है। इस्राइल ने स्पष्ट कहा कि नेतन्याहू को भारत की सुरक्षा व्यवस्था पर पूर्ण भरोसा है और यात्रा के लिए नए कार्यक्रम पर दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है। पढ़ें पूरी खबर...
T20 World Cup 2026: इन ग्राफिक्स में जानें पूरा कार्यक्रम
भारत और श्रीलंका की मेजबानी में अगले साल टी20 विश्व कप का आयोजन होगा। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अध्यक्ष जय शाह की मौजूदगी में टूर्नामेंट का कार्यक्रम घोषित किया। भारत और पाकिस्तान की टीमों के ग्रुप ए में रखा गया है। 15 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोनों टीमें भिड़ेंगी। पढ़ें पूरी खबर...
पलाश मुछाल के बारे में नया खुलासा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुछाल की शादी की रस्में 23 नवंबर को पूरी नहीं हो सकी थीं। उस दिन ये खबरें सामने आईं कि स्मृति के पिता को दिल का दौरा पड़ा है। बाद में पलाश के भी अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई। इस बारे में ताजा स्थिति जानने के लिए अमर उजाला ने परिवार के सदस्यों और डॉक्टरों से बातचीत करने की कोशिश की। परिवार के सदस्य अभी कुछ भी खुलकर कहने की स्थिति में नहीं हैं। हालांकि, जो अटकलें चल रही हैं, उसका परिवार ने खंडन किया है। पढ़ें पूरी खबर...