सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   mumbai mns Raj Thackeray said Minister remark on IIT Bombay name shows government mindset

Mumbai: आईआईटी बॉम्बे के नाम पर राजनीति! केंद्रीय मंत्री के बयान पर बिफरे राज ठाकरे, बोले- कड़वाहट बाहर आई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: नितिन गौतम Updated Wed, 26 Nov 2025 10:35 AM IST
सार

ठाकरे ने कहा, 'मुंबई के मामले में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। शहर पर चुपचाप कब्जा करने की कोशिश जरूर चल रही है। पहले मुंबई, और फिर पूरे MMR इलाके पर कब्जा करके उसे गुजरात से जोड़ दिया जाएगा।'

विज्ञापन
mumbai mns Raj Thackeray said Minister remark on IIT Bombay name shows government mindset
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं। इस बीच आईआईटी बॉम्बे का नाम चर्चा में आ गया है। दरअसल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता राज ठाकरे ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के एक बयान पर तीखी टिप्पणी की और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जितेंद्र सिंह का बयान सरकार की सोच दिखाता है। 
Trending Videos


केंद्रीय मंत्री के किस बयान से नाराज हुए ठाकरे
दरअसल केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की और इस दौरान अपने संबोधन में कहा था, 'जहां तक आईआईटी बॉम्बे की बात है, भगवान का शुक्र है कि इसका नाम अभी भी यही है। आपने इसे बदलकर मुंबई नहीं किया है। यह आपकी एक और तारीफ है और मद्रास की भी क्योंकि वह भी IIT मद्रास ही रहेगा।' केंद्रीय मंत्री के बयान पर तीखी टिप्पणी करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि मंत्री का बयान साफ तौर पर सरकार की सोच की निशानी लगता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


क्या बोले राज ठाकरे
मनसे प्रमुख ने एक्स पर साझा एक पोस्ट में कहा कि मुंबई, जो हमेशा से मराठी लोगों का रहा है, उसे महाराष्ट्र से अलग करने की साजिश को मराठी नेताओं और जनता ने नाकाम कर दिया। राज ठाकरे ने लिखा, 'हमारी मराठी मुंबई, महाराष्ट्र में ही रही। दशकों से इनके पेट में जो कड़वाहट भरी हुई थी, वह अब एक बार फिर बाहर निकलने लगी है। मुंबई के लोगों और पूरे मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में रहने वाले सभी मराठी लोगों को अब अपनी आंखें खोल लेनी चाहिए। 'मुंबई' नाम उन्हें (सत्तारूढ़ सरकार को) परेशान करता है क्योंकि इसका नाम मुंबई की असली देवी मुंबादेवी के नाम पर रखा गया है। उनके बच्चे मराठी लोग हैं जो पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं।'

उन्होंने कहा कि 'केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ को पंजाब के नियंत्रण से छीनने की कोशिश की, लेकिन बाकी सभी पार्टियों के विरोध के बाद सरकार पीछे हट गई।' ठाकरे ने कहा, 'मुंबई के मामले में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। शहर पर चुपचाप कब्जा करने की कोशिश जरूर चल रही है। पहले मुंबई, और फिर पूरे MMR इलाके पर कब्जा करके उसे गुजरात से जोड़ दिया जाएगा। मराठी लोगों को जाग जाना चाहिए।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed