Bihar News: सहरसा के महिषी में भीषण आग का तांडव, दुकान जलकर खाक; साढ़े 3 लाख रुपये का हुआ नुकसान
सहरसा के महिषी अस्पताल परिसर स्थित एक दुकान में देर रात आग लग गई। इस हादसे में फ्रिज, प्रिंटर समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
विस्तार
सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात भीषण आग की घटना सामने आई। अस्पताल परिसर में स्थित एक दुकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही मिनटों में दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझाया।
ससुराल गया था दुकानदार, फोन पर मिली सूचना
पीड़ित दुकानदार विजय पासवान ने बताया कि वह पिछले 10 वर्षों से अस्पताल परिसर में दुकान चला रहे हैं। ज्यादातर दिनों में वह रात को दुकान पर ही सोते थे, लेकिन रविवार रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर अपने ससुराल चले गए थे। रात करीब 1 बजे स्थानीय लोगों ने फोन पर सूचना दी कि दुकान में भीषण आग लग गई है। वे तत्काल पहुंचे, लेकिन तब तक पूरी दुकान जल चुकी थी।
एक ही दुकान में चलते थे तीन काम
विजय पासवान की इस दुकान से ही उनकी आजीविका चलती थी। एक ही छत के नीचे वह जनरल स्टोर, चाय-नाश्ता और फोटोस्टेट (जेरॉक्स) का काम करते थे।
ये भी पढ़ें- Dharmendra Death News Live: धर्मेंद्र का निधन; अंतिम संस्कार में पहुंचे अमिताभ बच्चन-सलमान खान सहित ये सितारे
साढ़े तीन लाख का नुकसान
दुकानदार के अनुसार आग इतनी तेज थी कि कोई भी सामान नहीं बचाया जा सका। फ्रिज, पंखा, दो प्रिंटर, किराना सामग्री और चाय-नाश्ते का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना में