Bihar: मिर्ची पाउडर फेंककर चार बदमाशों ने व्यापारी को सीने में मारी गोली, 10 लाख की लूट; पुलिस जांच में जुटी
Bihar: घटना के बाद घायल व्यवसायी को सोनवर्षा पीएचसी से रेफर कर निजी सूर्या अस्पताल ले जाया गया, जहां रात करीब 11 बजे डॉक्टरों की टीम ने एक घंटे से अधिक समय तक ऑपरेशन कर छाती में फंसी गोली बाहर निकाली।
विस्तार
सहरसा के सोनवर्षा थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम बेखौफ़ अपराधियों ने बड़ी लूट को अंजाम देते हुए एक व्यवसायी को गोली मार दी। चार अज्ञात बदमाशों ने आलू-प्याज व्यवसायी गौतम साह की दुकान पर धावा बोला और मिर्ची पाउडर फेंककर उन्हें व कर्मियों को असहाय कर दिया। इसके बाद अंधाधुंध फायरिंग करते हुए लगभग 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। गोली लगने से व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर उनकी जान बचा ली।
अचानक धावा, मिर्ची पाउडर व ताबड़तोड़ फायरिंग
जानकारी के अनुसार, सोनवर्षा नगर पंचायत के वार्ड 10 निवासी 40 वर्षीय गौतम साह रविवार शाम दुकान में दिनभर के कलेक्शन का हिसाब कर रहे थे। उनके साथ कर्मी अखिलेश ठाकुर, संजू कुमार, मिथिलेश कुमार और चीकू कुमार उर्फ़ किशन सम्राट भी मौजूद थे। इसी दौरान करीब आठ बजे चार बदमाश अचानक दुकान में घुस आए और फिल्मी अंदाज़ में सबकी आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया। इससे सभी क्षणभर के लिए असहाय हो गए। इसी बीच अपराधियों ने कलेक्शन से भरा बैग उठा लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सीधे गौतम साह की छाती में जा लगी।
ऑपरेशन कर निकाली गई गोली
घटना के बाद घायल व्यवसायी को सोनवर्षा पीएचसी से रेफर कर निजी सूर्या अस्पताल ले जाया गया, जहां रात करीब 11 बजे डॉक्टरों की टीम ने एक घंटे से अधिक समय तक ऑपरेशन कर छाती में फंसी गोली बाहर निकाली। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पढ़ें: श्रीगंगानगर में कड़ाके की ठंड: ज्वार की फसलों पर जमी बर्फ, कोहरा-धुंध ने रोकी रफ्तार; तापमान 9.9°C तक लुढ़का
10 लाख की लूट की पुष्टि
घायल व्यवसायी के भाई चीकू कुमार ने बताया कि हर रविवार खुदरा दुकानदारों से कलेक्शन होता है। उस दिन लगभग 9 लाख 75 हजार रुपये इकट्ठे हुए थे, जबकि काउंटर में रखे पैसे मिलाकर कुल रकम करीब 10 लाख रुपये थी, जिसे बदमाश लूट ले गए।
पुलिस को मिली बड़ी चुनौती
घटना की जानकारी मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच की। एसडीपीओ ने कहा कि अपराधियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी। मुख्य बाजार में हुई इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस के सामने कानून-व्यवस्था को लेकर बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।