Bihar Accident: फोरलेन पर दो बाइकों की भीषण टक्कर, बिजली मिस्त्री की मौत; परिवार का इकलौता सहारा छिना
Bihar Accident: अचानक हुए इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि उनकी रोजी-रोटी का एकमात्र सहारा अब हमेशा के लिए छिन गया।
विस्तार
सहरसा के पटुआहा फोरलेन के पास शनिवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में वार्ड संख्या 24 के निवासी 40 वर्षीय संतोष तिवारी की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब संतोष अपने पड़ोसी मो. औजीर (60) के साथ बाइक से जीरो माइल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार एक अज्ञात बाइक सवार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, टक्कर मारने वाला बाइक सवार घायल अवस्था में ही अपनी बाइक लेकर फरार हो गया।
पटना ले जाते समय टूट गई सांस
स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घायलों को तुरंत नारायण हॉस्पिटल पहुंचाया गया। संतोष के सिर में गंभीर चोट होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। लेकिन पटना पहुंचने से पहले ही उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, मो. औजीर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है और वह अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
पढे़ं: सीवान में दर्दनाक सड़क हादसा, रिश्तेदारी से लौट रहे युवक की मौत; एक की हालत गंभीर
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
संतोष तिवारी प्राइवेट बिजली मिस्त्री के रूप में काम करते थे और तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। घर में उनकी बूढ़ी मां, पत्नी और दो छोटे पुत्र (11 व 8 वर्ष) हैं। परिवार की पूरी आर्थिक जिम्मेदारी संतोष के ही कंधों पर थी। अचानक हुए इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि उनकी रोजी-रोटी का एकमात्र सहारा अब हमेशा के लिए छिन गया।
फरार बाइक सवार की तलाश में पुलिस
घटना की पुष्टि करते हुए सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार बाइक चालक की पहचान कर उसे पकड़ने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच जारी है।