Bihar: एनएच-107 पर बुलेट सवार दो तस्कर गिरफ्तार, 46.70 ग्राम स्मैक जब्त; रात 12 बजे पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा
Bihar Crime: बताया जा रहा है कि टीम रात लगभग 12:15 बजे मीखागछी पहुंचकर निगरानी करने लगी। कुछ ही देर में जैसे ही संदिग्ध बुलेट मोटरसाइकिल गुजरने वाली थी, पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
विस्तार
सहरसा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने में सिमरी बख्तियारपुर पुलिस को देर रात बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एनएच-107 स्थित मीखागछी के पास घेराबंदी कर बुलेट मोटरसाइकिल से स्मैक की डिलीवरी करने जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 46.70 ग्राम स्मैक और एक बुलेट मोटरसाइकिल जब्त की है।
शनिवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11:56 बजे सब-इंस्पेक्टर रामनाथ पासवान के नेतृत्व में गश्ती के दौरान सूचना मिली कि बुलेट बाइक से अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को सरडीहा की ओर भेजा गया।
पढ़ें; प्रेमिका ने पति संग रचा खूनी खेल, प्रेमी का सिर धड़ से कर दिया अलग; इलाके में मची सनसनी
टीम रात लगभग 12:15 बजे मीखागछी पहुंचकर निगरानी करने लगी। कुछ ही देर में जैसे ही संदिग्ध बुलेट मोटरसाइकिल गुजरने वाली थी, पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गोसपुर (सलखुआ) निवासी गदर कुमार और नगर परिषद भौरा निवासी सोनु कुमार के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान सोनु कुमार के जैकेट से काले प्लास्टिक में लिपटा चिपचिपा पदार्थ मिला, जिसे उसने स्मैक बताया। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में इसका माप-तौल किया गया, जिसका वजन 46.70 ग्राम पाया गया। इसके बाद तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई को मादक पदार्थ विरोधी अभियान में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।