{"_id":"69251ac848199ae7d5015be7","slug":"in-saharsa-the-accused-shot-two-bullets-in-the-stomach-of-a-data-operator-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: सहरसा में अपराधियों के हौसले बुलंद, ड्यूटी पर जा रहे डाटा ऑपरेटर को मारी दो गोली, ऑपरेशन जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: सहरसा में अपराधियों के हौसले बुलंद, ड्यूटी पर जा रहे डाटा ऑपरेटर को मारी दो गोली, ऑपरेशन जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहरसा
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Tue, 25 Nov 2025 08:26 AM IST
सार
सहरसा में सोमवार की शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब गौबरगढ़ा नन्दलाली मुख्य मार्ग पर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने माइनिंग डिपार्टमेंट के एक डाटा ऑपरेटर को गोली मार दी। पेट में दो गोलियां लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
घायल का इलाज जारी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सहरसा जिले में एक बार फिर अपराधियों ने बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया है। सोमवार की शाम करीब 40 वर्षीय मृत्युंजय कुमार, जो जमुई जिले में माइनिंग डिपार्टमेंट में डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तर गांव निवासी मृत्युंजय कुमार बीते शनिवार को छुट्टी पर अपने गांव आए थे। सोमवार को वह अपनी बाइक से गांव से सहरसा नगर निगम स्थित अपने मकान संत नगर मोहल्ले में वापस जा रहे थे। जैसे ही वह गौबरगढ़ा नन्दलाली मुख्य मार्ग पर पहुंचे, पीछे से एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों ने मृत्युंजय के पेट में दो गोलियां मारी और मौके से फरार हो गए।
ऑपरेशन जारी
गोली लगने के बाद मृत्युंजय कुमार जख्मी हालत में सड़क पर पड़े रहे। राहगीरों की नजर पड़ते ही उन्हें तुरंत इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, घायल मृत्युंजय के पेट में दो गोलियां लगी हैं। इसमें एक गोली शरीर से आर-पार हो गई, जबकि दूसरी गोली पेट के अंदर ही फंसी रह गई है। डॉक्टरों की टीम ऑपरेशन कर फंसी गोली निकालने में जुटी हुई है। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
परिजनों को भी नहीं पता वजह घटना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि मृत्युंजय को गोली क्यों मारी गई। उनका किसी से कोई विवाद नहीं था।
ये भी पढ़ें- बिहार कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई: सात नेता पार्टी से निकाले गए; कार्रवाई से भड़के लोग बोले- अनुशासन समिति फर्जी
एफएसएल टीम जांच में जुटी
मामले की गंभीरता को देखते हुए सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। एसडीपीओ ने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम भी जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि जख्मी अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है, इसलिए गोलीबारी के मकसद का पता नहीं चल पाया है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तर गांव निवासी मृत्युंजय कुमार बीते शनिवार को छुट्टी पर अपने गांव आए थे। सोमवार को वह अपनी बाइक से गांव से सहरसा नगर निगम स्थित अपने मकान संत नगर मोहल्ले में वापस जा रहे थे। जैसे ही वह गौबरगढ़ा नन्दलाली मुख्य मार्ग पर पहुंचे, पीछे से एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों ने मृत्युंजय के पेट में दो गोलियां मारी और मौके से फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑपरेशन जारी
गोली लगने के बाद मृत्युंजय कुमार जख्मी हालत में सड़क पर पड़े रहे। राहगीरों की नजर पड़ते ही उन्हें तुरंत इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, घायल मृत्युंजय के पेट में दो गोलियां लगी हैं। इसमें एक गोली शरीर से आर-पार हो गई, जबकि दूसरी गोली पेट के अंदर ही फंसी रह गई है। डॉक्टरों की टीम ऑपरेशन कर फंसी गोली निकालने में जुटी हुई है। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
परिजनों को भी नहीं पता वजह घटना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि मृत्युंजय को गोली क्यों मारी गई। उनका किसी से कोई विवाद नहीं था।
ये भी पढ़ें- बिहार कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई: सात नेता पार्टी से निकाले गए; कार्रवाई से भड़के लोग बोले- अनुशासन समिति फर्जी
एफएसएल टीम जांच में जुटी
मामले की गंभीरता को देखते हुए सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। एसडीपीओ ने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम भी जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि जख्मी अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है, इसलिए गोलीबारी के मकसद का पता नहीं चल पाया है।