{"_id":"69269359c750ae8fa3007cf7","slug":"drunk-driver-disturbs-passengers-sleep-on-a-moving-bus-switches-off-lights-video-goes-viral-2025-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: चलती बस में नशे में धुत ड्राइवर ने यात्रियों की उड़ाई नींद, रोकने को कहा तो बुझा दी लाइट, फिर...","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: चलती बस में नशे में धुत ड्राइवर ने यात्रियों की उड़ाई नींद, रोकने को कहा तो बुझा दी लाइट, फिर...
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 26 Nov 2025 11:13 AM IST
सार
Viral Video: वीडियो की शुरुआत में ही दिखता है कि बस के अंदर मौजूद एक पैसेंजर ड्राइवर को कई बार गाड़ी रोकने को कहता है। बस कालीकट से बेंगलुरु जा रही थी और ड्राइवर की हालत देखकर कोई भी समझ सकता था कि गाड़ी चलाना उसके बस की बात नहीं है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी गुस्सा और डर दोनों साथ-साथ निकल आए? मामला बेंगलुरु जाने वाली एक बस का है, जहां ड्राइवर और उसके साथ मौजूद ऑपरेटर, दोनों ही नशे में धुत दिखे। सोचिए, एक लंबा सफर, रात का समय और बस में बैठे पैसेंजर्स की जान ऐसे लोगों के हाथ में। वीडियो सामने आते ही लोगों में खौफ भी फैल गया और गुस्सा भी।तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में ही दिखता है कि बस के अंदर मौजूद एक पैसेंजर ड्राइवर को कई बार गाड़ी रोकने को कहता है। बस कालीकट से बेंगलुरु जा रही थी और ड्राइवर की हालत देखकर कोई भी समझ सकता था कि गाड़ी चलाना उसके बस की बात नहीं है। पैसेंजर साफ-साफ आवाज लगाता है कि “बस रोकिए, हमें डर लग रहा है”*, लेकिन ड्राइवर सुनने की बजाय उल्टा बहस शुरू कर देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
A post shared by Bangalore Malayalees | Food |Travel | Lifestyle (@bangalore_malayalees)
शराब पीकर गाड़ी चलाता दिखा ड्राइवर
कुछ देर बाद ड्राइवर बस रोक तो देता है, लेकिन झगड़ा कम होने की बजाय और बढ़ जाता है. पैसेंजर ड्राइवर को पुलिस बुलाने की बात कहता है, ताकि बाकी यात्रियों की सुरक्षा हो सके. बस इतनी बात पर ड्राइवर आग-बबूला हो जाता है। वह पैसेंजर पर चिल्लाने लगता है और फिर अचानक बस की लाइट्स बंद कर देता है और गाड़ी आगे बढ़ा देता है। ये हरकत हर किसी को दहला देने के लिए काफी थी।
पैसेंजर रुकवाते हैं गाड़ी
इस बीच ड्राइवर और पैसेंजर के बीच तेज बहस चलती रहती है। आखिर परेशान होकर पीछे बैठे यात्री आगे आते हैं और किसी तरह ड्राइवर का हाथ पकड़कर गाड़ी रुकवाते हैं। इसके बाद कुछ लोग कन्नड़ और मलयाली में उसे खूब सुनाते हैं और बस फिर से रोक दी जाती है। करीब 90 सेकंड का यह वीडियो यहीं खत्म हो जाता है, लेकिन इतना काफी है आपको ये बताने के लिए कि किस तरह एक लापरवाही दर्जनों लोगों की जान खतरे में डाल सकती है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @bangalore_malayalees नाम के हैंडल ने शेयर किया है. उन्होंने साफ लिखा कि यह घटना भारती बस ऑपरेटर की बदनाम सेवाओं की एक और झलक है। पोस्ट में यह भी लिखा गया है कि कई बड़ी सड़क दुर्घटनाओं की जड़ भी यही लापरवाही होती है। ड्राइवर और सहायक कर्मचारी यात्रा के दौरान शराब के नशे में गाड़ी चलाते हैं और यात्री मन ही मन डरते रहते हैं। पोस्ट देखने के बाद लोगों ने कमेंट सेक्शन में जमकर खरी-खोटी सुनाई। एक यूजर ने लिखा, “इतना हंगामा हो रहा है और एक बंदा पीछे आराम से सो रहा है, ये भी कमाल है।” एक दूसरे यूजर ने कहा, “कैमरे के पीछे इसे सबक सिखाना चाहिए था।” कई लोगों ने इसे बेहद खतरनाक स्थिति बताते हुए मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट से कड़ी कार्रवाई की मांग की।