{"_id":"692680ee88ea8219160f3303","slug":"eagle-rips-apart-and-swallows-a-live-rat-on-an-electric-wire-will-be-shocked-to-see-the-heartbreaking-scene-2025-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: बाज ने बिजली के तार पर जिंदा चूहा चीरकर निगला, दिल दहला देने वाला मंजर देख कांप जाएंगे आप","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: बाज ने बिजली के तार पर जिंदा चूहा चीरकर निगला, दिल दहला देने वाला मंजर देख कांप जाएंगे आप
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 26 Nov 2025 09:54 AM IST
सार
Viral Video: वीडियो शुरू होते ही नजर आती है एक बिजली की तार, जिस पर बाज आराम से बैठा है। उसके पंजों में एक जिंदा चूहा है, जो पूरी ताकत लगाकर खुद को छुड़ाने की कोशिश करता है। लेकिन बाज की पकड़ इतनी मजबूत है कि चूहे की कोशिश बेकार हो जाती है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik.com
विज्ञापन
विस्तार
प्रकृति को लोग हमेशा खूबसूरत और शांत मानते हैं, लेकिन कभी-कभी यही प्रकृति अपना ऐसा रूप दिखाती है जिसे देखकर शरीर सिहर उठता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक छोटा-सा वीडियो इतना वायरल हो गया है कि लोग देखकर दंग भी हैं और बेचैन भी। वजह है एक शिकारी पक्षी बाज, जो खुलेआम जिंदा चूहे को पकड़कर उसे नोच-नोच कर खाता दिखाई देता है। तो आइए जानते हैं कि वीडियो में क्या दिखाया गया है।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो शुरू होते ही नजर आती है एक बिजली की तार, जिस पर बाज आराम से बैठा है। उसके पंजों में एक जिंदा चूहा है, जो पूरी ताकत लगाकर खुद को छुड़ाने की कोशिश करता है। लेकिन बाज की पकड़ इतनी मजबूत है कि चूहे की कोशिश बेकार हो जाती है। कुछ ही सेकंड बाद बाज अपनी तेज, नुकीली चोंच से चूहे को जिंदा ही टुकड़ों में तोड़ कर खाना शुरू कर देता है। चूहा दर्द से तड़पता रहता है, लेकिन बाज बिना रुके अपने शिकार का मजा लेते हुए दिखता है। यह नजारा जितना वास्तविक है, उतना ही क्रूर भी।
विज्ञापन
विज्ञापन
— Damn Nature You Scary (@AmazingSights) November 25, 2025
जिंदा चूहे को खा गया बाज
लोग आमतौर पर शिकारी पक्षियों की ताकत के बारे में सुनते तो रहते हैं, लेकिन इतने करीब से इतनी साफ झलक मिल जाना, वह भी चूहे के आखिरी संघर्ष के साथ किसी की भी रूह दहला सकता है। यही वजह है कि वीडियो वायरल होने के बाद लोग हैरानी और भावुकता के बीच अटके रह गए। यह वीडियो एक्स पर @AmazingSights नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। सिर्फ 12 सेकंड की इस क्लिप ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है। वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और सैकड़ों लोग अपनी राय भी जाहिर कर रहे हैं।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
कई यूजर्स ने लिखा कि प्रकृति जितनी सुंदर लगती है, उतनी ही बेरहम भी हो सकती है। एक व्यक्ति ने कमेंट किया, “नेचर खूबसूरत है, लेकिन कभी-कभी बहुत निर्दयी भी दिखती है।” वहीं किसी ने मजाक में लिखा, “आज चूहे का दिन खराब था।” कुछ लोगों का कहना था कि यह दृश्य पूरा का पूरा किसी नेचर डॉक्यूमेंट्री की तरह लगता है, बस फर्क इतना है कि यह रियल लाइफ में घटा। लोगों की प्रतिक्रियाओं से साफ है कि वीडियो भले ही डरावना लगे, लेकिन यह प्रकृति का असली रूप है, जहां हर जीव अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ता है। बाज के लिए यह रोज की बात है, लेकिन इंसानों के लिए इसे देखना भावुक कर देने वाला अनुभव बन जाता है।