सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   When Man left his job his own house changed son told the bitter truth Video goes Viral on Internet

Viral Video: जॉब छोड़ी तो बदल गया अपना ही घर, बेटे ने सुनाया कड़वा सच, बोला- गरीब बेटा किसी को नहीं भाता

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 26 Nov 2025 05:19 PM IST
सार

Viral Video: नौकरी छोड़ने के बाद हालात बदल गए। युवक बताता है कि कल जब वह खाना खा रहा था, तो उसने दो रोटियां और मांगीं। इस पर उसके पिता ने मां से कहा, “इसको दो रोटी और दे दो, दो रोटी और मांग रहा है।”

विज्ञापन
When Man left his job his own house changed son told the bitter truth Video goes Viral on Internet
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज की दुनिया में मां-बाप का प्यार हमेशा अपने बच्चों के लिए एक जैसा होता है, लेकिन समाज अक्सर इंसान की इज्जत उसके पैसों से तोल देता है। कहते हैं, “माता-पिता आपके सपनों के खिलाफ नहीं होते, बस वो आपको गरीब नहीं देखना चाहते।” कई बार यह बात काफी सटीक भी लगती है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक बताता है कि नौकरी छोड़ने के बाद उसके साथ घर में कैसा व्यवहार बदला।  तो आइए जानते हैं कि युवक वीडियो में क्या कहता है।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में वह कहता है कि तीन दिन पहले उसने अपनी जॉब छोड़ दी और इसके बाद से घर पर ही है। वह बताता है कि जब वह पहले नौकरी करता था और घर आता था, तो उसकी मां प्यार से पूछती थी, “एक-दो रोटी और लेगा?” उस समय उसे यह सुनकर अच्छा लगता था क्योंकि वो कमा रहा था और घर वाले भी उसे उसी नजर से देखते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Director Dayal (@director_dayal)




नौकरी छोड़ने के बाद बदल गया घरवालों का व्यवहार
लेकिन नौकरी छोड़ने के बाद हालात बदल गए। युवक बताता है कि कल जब वह खाना खा रहा था, तो उसने दो रोटियां और मांगीं। इस पर उसके पिता ने मां से कहा, “इसको दो रोटी और दे दो, दो रोटी और मांग रहा है।” यह बात कहने का उनका अंदाज युवक को अंदर तक चोट पहुंचा देता है। वह कहता है, “जब तक आप कमा रहे होते हैं, आपकी इज्जत होती है। लेकिन जैसे ही आपकी जेब खाली हो जाती है, घर वाले भी उसी तरह नहीं देखते। इसलिए मैं सब लड़कों से कहूंगा कि पैसे कमाओ भाई, क्योंकि पैसा है तो इज्जत है।”

लोगों को पसंद आया वीडियो
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @director_dayal नाम की आईडी से शेयर किया गया है। कैप्शन में उसने लिखा, “गरीब बेटा तो मां-बाप को भी अच्छा नहीं लगता।” सिर्फ एक दिन में ही इस रील पर जबर्दस्त रिस्पॉन्स आया है। वीडियो 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, 58 हजार लाइक्स मिल चुके हैं और 5 हजार से ज्यादा यूजर्स इस पर कमेंट कर चुके हैं। इसी क्रिएटर दयाल का एक और वीडियो भी पहले खूब वायरल हुआ था, जिसमें उसने गुरुग्राम में रहने वाले 9 से 5 काम करने वालों की हालत पर बात की थी। उसमें उसने बताया था कि कैसे बॉस, परिवार और गर्लफ्रेंड के बीच इंसान कहीं खो सा जाता है और ओवरवर्क करने से जिंदगी अस्त-व्यस्त हो जाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed