सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Sujanpur Tira Fort Mystery and secrets of hidden treasure in India

Fort: भारत के इस किले में छिपा है अरबों का खजाना! आज तक कोई नहीं खोज पाया, अंदर से आती हैं अजीबोगरीब आवाजें

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Wed, 26 Nov 2025 03:13 PM IST
सार

Sujanpur Tira Fort Mystery: सुजानपुर किले के आसपास रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि रात में किले से अजीब-अजीब आवाजें आती हैं। उनका मानना है कि खजाने की रक्षा किले में मौजूद रूहानी ताकतें करती हैं।

विज्ञापन
Sujanpur Tira Fort Mystery and secrets of hidden treasure in India
भारत के इस किले में छिपा है अरबों का खजाना! (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Sujanpur Tira Fort Mystery: भारत में कई ऐसे किले हैं, जो किसी न किसी खास वजहों से बेहद मशहूर हैं। एक ऐसा ही किला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में स्थित है, जो काफी रहस्यमयी है। कहा जाता है कि इस किले में किसी अज्ञात जगह पर अरबों का खजाना छिपाकर रखा है, जिसे आज तक खोजा नहीं जा सका है। इस किले को सुजानपुर के किले के नाम से जाना जाता है। किले में छिपे खजाने की वजह से ही इसे हमीरपुर का 'खजांची किला' भी कहा जाता है। इस किले को कटोच वंश के राजा अभय चंद ने 265 साल पहले यानी साल 1758 में बनवाया था। उसके बाद यहां राजा संसार चंद ने राज किया।

Trending Videos


कहा जाता है कि इस किले में आज भी राजा संसार चंद का खजाना मौजूद है, लेकिन इस खजाने के रहस्य से न तो आज तक पर्दा उठ पाया है और न ही कोई खजाने तक पहुंच पाया है। माना जाता है कि किले के अंदर ही एक पांच किलोमीटर लंबी सुरंग है, लेकिन इस सुरंग के अंतिम छोर तक कोई भी नहीं पहुंच पाया है। रास्ता तंग और अंधेरा होने की वजह से इस सुरंग में 100 मीटर से ज्यादा अंदर जाने की कोई हिम्मत भी नहीं कर पाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सुजानपुर किले के आसपास रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि रात में किले से अजीब-अजीब आवाजें आती हैं। उनका मानना है कि खजाने की रक्षा किले में मौजूद रूहानी ताकतें करती हैं। हालांकि, इसका कोई पुख्ता सबूत किसी के पास नहीं है।

Viral: स्लीपर कोच में बच्चों का हंगामा, अपर बर्थ पर चढ़ते-चढ़ते महिला के चेहरे पर लगी लात, तब भड़का गुस्सा

कहा जाता है कि राजा संसार चंद इस किले का इस्तेमाल लूटे हुए खजाने को छिपाने के लिए करते थे। इसके लिए उन्होंने किले में एक गुप्त सुरंग का निर्माण करवाया था, जिसका रास्ता सीधे खजाने तक जाकर खुलता था।

Viral Video: मां की लाश तीन साल तक छिपाकर पेंशन लूटता रहा बेटा, स्कैंडल सुन यूजर्स भी रह गए दंग, जानें

यहां छिपे खजाने की खोज में मुगलों समेत कई राजा-महाराजा और ग्रामीण किले में कई बार खुदाई कर चुके हैं। यहां तक की कुछ लोग रहस्यमयी सुरंग में भी जाने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन सबको अभी तक नाकामी ही हाथ लगी है। कहा जाता है कि खजाने का रहस्य राजा संसार चंद के मरने के साथ ही दफ्न हो गया। यहां तक कि उनके परिवार के किसी भी सदस्य को भी वो खजाना नहीं मिल पाया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed