{"_id":"6926e490c59d55348705ab2d","slug":"bride-in-prayagraj-shows-off-her-stunning-wedding-procession-creates-commotion-at-groom-house-2025-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: प्रयागराज में दुल्हन का धांसू अंदाज, खुद लेकर पहुंची धमाकेदार बारात, दूल्हे के घर मचा दिया हंगामा","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: प्रयागराज में दुल्हन का धांसू अंदाज, खुद लेकर पहुंची धमाकेदार बारात, दूल्हे के घर मचा दिया हंगामा
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 26 Nov 2025 04:59 PM IST
सार
Viral Video: इस नए वायरल वीडियो में एक बहुत ही सजी-धजी बारात दिखाई देती है। बारात में कुछ लोग जोर-जोर से डांस कर रहे हैं, कुछ आराम से चल रहे हैं और माहौल बिल्कुल शादी वाला ही नजर आता है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आजकल हर किसी के हाथ में एक स्मार्टफोन होता है और उसके साथ एक बढ़िया कैमरा भी। जैसे ही लोगों को कुछ हटकर, अजीब या मजेदार चीज दिखती है, वे तुरंत ही रिकॉर्ड बटन दबाकर वीडियो बना लेते हैं और सीधे सोशल मीडिया पर डाल देते हैं। अगर कंटेंट थोड़ा भी अलग हो तो बस समझिए। लोग लाइक, शेयर और कमेंट्स की बारिश कर देते हैं। आपने भी अब तक सोशल मीडिया पर ढेरों वायरल वीडियो देखे होंगे, लेकिन अब एक और वीडियो है जो लोगों का ध्यान जोर से खींच रहा है। चलिए उसी के बारे में बात करते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस नए वायरल वीडियो में एक बहुत ही सजी-धजी बारात दिखाई देती है। बारात में कुछ लोग जोर-जोर से डांस कर रहे हैं, कुछ आराम से चल रहे हैं और माहौल बिल्कुल शादी वाला ही नजर आता है। लेकिन इस वीडियो की खास बात यह है कि इसमें दूल्हा नहीं, बल्कि दुल्हन सबसे पीछे चलते हुए दिखाई देती है। जी हां इस बारात में लड़की की तरफ से बारात निकली है और यही कारण है कि ये वीडियो इतने बड़े स्तर पर वायरल हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
दुल्हन ने निकाली अपनी बारात
वीडियो शूट करने वाला लड़का कैमरे में बोलता है, “ऐसा वीडियो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। ये पक्का वायरल होगा क्योंकि बारात लड़की वाले लेकर आ रहे हैं। प्रयागराज में कमाल की चीज हुई है।” इतना कहते ही वह दुल्हन को कैमरे में कैद करता है, जो सजी-धजी चलती हुई नजर आती है। जैसे ही ये वीडियो ऑनलाइन आया, लोगों ने इसे हाथों-हाथ वायरल कर दिया।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो को इंस्टाग्राम पर satya___jaiswal नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है। वीडियो के सबसे ऊपर लिखा भी हुआ है, “आपने बारात तो बहुत देखी होंगी पर ऐसी बारात कभी नहीं देखी होगी।” साथ ही लोकेशन के तौर पर प्रयागराज बताया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 24 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लोगों के कमेंट्स भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लोग इस वीडियो को देखकर हैरान भी हैं और खुश भी। कई लोग इसे एक “पॉजिटिव बदलाव” मान रहे हैं तो कुछ इसे एक तरह की मजेदार ट्रेंड बताते हैं। कमेंट सेक्शन में कुछ लोग मजाक करते हुए लिख रहे हैं कि “अब लड़के वाली बारात को भी थोड़ा क्रिएटिव होना पड़ेगा” और कुछ इसे लड़की वालों की “स्वैग वाली एंट्री” बता रहे हैं।