Video: 'दिलवा टूट जाई...' गाने पर दूल्हे के दोस्त ने बना दिया माहौल, 1 करोड़ की गाड़ी का वसूल लिया पूरा पैसा!
Dance Viral Video: शादी के सीजन में डांस के एक से बढ़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं। अब इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों का कहना है कि भैय्या ने गाड़ी का पूरा पैसा वसूल लिया है।
विस्तार
Dance Viral Video: शादी के सीजन में डांस के एक से बढ़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं। अब इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों का कहना है कि भैय्या ने गाड़ी का पूरा पैसा वसूल लिया है। दरअसल, एक करोड़ की डिफेंडर के बोनट पर चढ़कर एक शख्स ''तोहरे राजा जी के दिलवा टूट जाई'' भोजपुरी गाने पर जमकर डांस कर रहा है।
दूल्हे के दोस्त के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस वीडियो को सिर्फ एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। अपने यार की शादी में दोस्त के धमाकेदार डांस पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
भोजपुरी गाने पर डांस करके शख्स ने अपने दोस्त की शादी में ऐसा माहौल बना दिया है कि वीडियो देखने वाले भी झूम रहे हैं। वीडियो पर POV (प्वाइंट ऑफ व्यू) बताते हुए लिखा है कि ‘भाई तू बस शादी कर, माहौल हम बना देंगे।’
Viral News: मां की लाश तीन साल तक छिपाकर पेंशन लूटता रहा बेटा, स्कैंडल सुन यूजर्स भी रह गए दंग, जानें
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा और उसका दोस्त एक करोड़ की डिफेंडर कार में बैठकर आते हैं और दोस्त गाड़ी चला रहा है। इसके बाद गाड़ी रुकती है और उसमें दूल्हे का दोस्त बाहर आता है। इसके बाद वह डिफेंडर के बोनट पर चढ़ जाता है और ''तोहरे राजा जी के दिलवा टूट जाई'' भोजपुरी गाने पर डांस करने लगता है।
Viral Video: चलती बस में नशे में धुत ड्राइवर ने यात्रियों की उड़ाई नींद, रोकने को कहा तो बुझा दी लाइट, फिर...
पवन सिंह के ‘राजा जी के दिलवा’ पर बंदा डांस करते हुए ऐसा माहौल बनाता है कि देखते-देखते गाड़ी के बोनट पर 3-3 लोग चढ़ जाते हैं और फिर जमकर डांस होता है। यह सब देखकर दूल्हा भी अंदर बैठे-बैठे मंद मंद मुस्कुरा रहाहै।
Viral Video: लंच बॉक्स नहीं मिला तो iPhone बॉक्स में रख लिया पराठा, बच्चे की हरकत ने इंटरनेट पर मचाई हलचल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @vaibhavchatinsta नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो को एक करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं, तो वहीं 11 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक शख्स ने लिखा है- अगर किसी में मजाकिया होने और दूसरों को खुशी देने की क्षमता है, तो वह आप हैं सर! दूसरे ने कहा कि सुपर स्टार भैया।