सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Amid the floods in Kashmir a man rescued a calf carried it on his shoulder and covered it with a plastic bag

Viral Video: कश्मीर में आई बाढ़ के बीच शख्स ने बछड़े को बचाया, कंधे पर टांगा और प्लास्टिक की बोरी से ढका

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Sat, 30 Aug 2025 12:43 PM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: वीडियो में साफ दिखता है कि पानी और मलबे के बीच वह शख्स अपनी जान की परवाह किए बिना बछड़े को कंधे पर उठाकर ले जा रहा है। वह लगातार कोशिश करता है कि बछड़ा भीग न जाए और उसे किसी तरह सुरक्षित जगह पहुंचाया जा सके।

Amid the floods in Kashmir a man rescued a calf carried it on his shoulder and covered it with a plastic bag
बाढ़ में से शख्स ने बछड़े को बचाया - फोटो : इंस्टाग्राम @narindersingh3071
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जम्मू से हाल ही में एक भावुक करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स बाढ़ जैसे खतरनाक हालात में फंसे एक बछड़े को अपने कंधे पर उठाकर सुरक्षित जगह ले जाता हुआ नजर आ रहा है। चारों तरफ पानी फैला हुआ है, सड़कें टूटी हुई हैं और मलबा बहता हुआ दिख रहा है। तेज बारिश और उफनते पानी के बीच भी वह शख्स बछड़े को प्लास्टिक से ढककर उसे भीगने से बचाने की कोशिश करता है। उसकी यह हिम्मत लोगों का दिल छू रही है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

loader
Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर नरिंदर सिंह (@narindersingh3071) नाम के यूजर ने शेयर किया। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, “गौ माता की सेवा का मिलेगा आशीर्वाद। बाढ़ के हालात में गौ माता को सुरक्षित रखते हुए गौ मां के सेवक।” इस पोस्ट को देखकर लोग लगातार उस शख्स की तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, पिछले हफ्ते जम्मू संभाग में भारी बारिश हुई थी। इस बारिश ने कई जगह तबाही मचा दी। अचानक बादल फटने, बाढ़ आने और नदियों में तेज उफान से हालात बहुत बिगड़ गए। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन हुआ और कई पुल व सड़कें टूट गईं। निचले इलाकों में पानी भर जाने से लोग परेशान हो गए और उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इन्हीं हालात के बीच यह वीडियो सामने आया, जिसमें इंसानियत और करुणा की एक बड़ी मिसाल देखने को मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Narinder Singh (@narindersingh3071)




बाढ़ में बछड़े को बचाता दिखा शख्स
वीडियो में साफ दिखता है कि पानी और मलबे के बीच वह शख्स अपनी जान की परवाह किए बिना बछड़े को कंधे पर उठाकर ले जा रहा है। वह लगातार कोशिश करता है कि बछड़ा भीग न जाए और उसे किसी तरह सुरक्षित जगह पहुंचाया जा सके। सोशल मीडिया पर लोग इसे देखकर भावुक हो गए और कमेंट्स के जरिए अपनी भावनाएं साझा कीं।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
यह वीडियो 28 अगस्त, 2025 को शेयर किया गया था। अब तक इसे 5 लाख 87 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 97 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। हजारों लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं और उस शख्स को “सच्चा हीरो” बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “यकीन मानिए, वह वाकई एक रत्न है।" दूसरे ने लिखा, “अच्छे दिल वाले इंसान।" वहीं, एक और यूजर ने कहा, “इस आदमी के लिए बहुत सम्मान।”
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed