{"_id":"68b29bfdb208eb2da80fd668","slug":"amid-the-floods-in-kashmir-a-man-rescued-a-calf-carried-it-on-his-shoulder-and-covered-it-with-a-plastic-bag-2025-08-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: कश्मीर में आई बाढ़ के बीच शख्स ने बछड़े को बचाया, कंधे पर टांगा और प्लास्टिक की बोरी से ढका","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: कश्मीर में आई बाढ़ के बीच शख्स ने बछड़े को बचाया, कंधे पर टांगा और प्लास्टिक की बोरी से ढका
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 30 Aug 2025 12:43 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: वीडियो में साफ दिखता है कि पानी और मलबे के बीच वह शख्स अपनी जान की परवाह किए बिना बछड़े को कंधे पर उठाकर ले जा रहा है। वह लगातार कोशिश करता है कि बछड़ा भीग न जाए और उसे किसी तरह सुरक्षित जगह पहुंचाया जा सके।

बाढ़ में से शख्स ने बछड़े को बचाया
- फोटो : इंस्टाग्राम @narindersingh3071
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू से हाल ही में एक भावुक करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स बाढ़ जैसे खतरनाक हालात में फंसे एक बछड़े को अपने कंधे पर उठाकर सुरक्षित जगह ले जाता हुआ नजर आ रहा है। चारों तरफ पानी फैला हुआ है, सड़कें टूटी हुई हैं और मलबा बहता हुआ दिख रहा है। तेज बारिश और उफनते पानी के बीच भी वह शख्स बछड़े को प्लास्टिक से ढककर उसे भीगने से बचाने की कोशिश करता है। उसकी यह हिम्मत लोगों का दिल छू रही है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर नरिंदर सिंह (@narindersingh3071) नाम के यूजर ने शेयर किया। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, “गौ माता की सेवा का मिलेगा आशीर्वाद। बाढ़ के हालात में गौ माता को सुरक्षित रखते हुए गौ मां के सेवक।” इस पोस्ट को देखकर लोग लगातार उस शख्स की तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, पिछले हफ्ते जम्मू संभाग में भारी बारिश हुई थी। इस बारिश ने कई जगह तबाही मचा दी। अचानक बादल फटने, बाढ़ आने और नदियों में तेज उफान से हालात बहुत बिगड़ गए। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन हुआ और कई पुल व सड़कें टूट गईं। निचले इलाकों में पानी भर जाने से लोग परेशान हो गए और उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इन्हीं हालात के बीच यह वीडियो सामने आया, जिसमें इंसानियत और करुणा की एक बड़ी मिसाल देखने को मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
बाढ़ में बछड़े को बचाता दिखा शख्स
वीडियो में साफ दिखता है कि पानी और मलबे के बीच वह शख्स अपनी जान की परवाह किए बिना बछड़े को कंधे पर उठाकर ले जा रहा है। वह लगातार कोशिश करता है कि बछड़ा भीग न जाए और उसे किसी तरह सुरक्षित जगह पहुंचाया जा सके। सोशल मीडिया पर लोग इसे देखकर भावुक हो गए और कमेंट्स के जरिए अपनी भावनाएं साझा कीं।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
यह वीडियो 28 अगस्त, 2025 को शेयर किया गया था। अब तक इसे 5 लाख 87 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 97 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। हजारों लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं और उस शख्स को “सच्चा हीरो” बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “यकीन मानिए, वह वाकई एक रत्न है।" दूसरे ने लिखा, “अच्छे दिल वाले इंसान।" वहीं, एक और यूजर ने कहा, “इस आदमी के लिए बहुत सम्मान।”