सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   An elderly man was slapped so hard that he learned a lesson after attempting to molest a girl on a crowded bus

Viral Video: भरी बस में लड़की से छेड़छाड़ की कोशिश, उम्रदराज शख्स को पड़े इतने थप्पड़ कि सीख गया सबक

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Thu, 06 Nov 2025 05:30 PM IST
सार

Viral Video: वीडियो में साफ दिखता है कि लड़की बस की सीट पर बैठी है और उसके ठीक बगल में एक अधेड़ उम्र का आदमी बैठा हुआ है। शुरू में सब कुछ नॉर्मल लगता है, लेकिन कुछ ही देर में उस शख्स की हरकतें बदलने लगती हैं।

विज्ञापन
An elderly man was slapped so hard that he learned a lesson after attempting to molest a girl on a crowded bus
लड़की ने शख्स को मारा तमाचा - फोटो : एक्स@INDStoryS
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर किसी का खून खौल जाए। वीडियो एक बस के अंदर का है, जहां एक उम्रदराज शख्स एक लड़की के साथ बेहूदा हरकत करने की कोशिश करता है। लेकिन इस बार कहानी अलग है। लड़की चुप नहीं बैठती, बल्कि सामने वाले को ऐसा जवाब देती है कि वो हमेशा के लिए याद रखेगा। तो आइए जानते हैं कि वीडियो में क्या दिखाया गया है।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में साफ दिखता है कि लड़की बस की सीट पर बैठी है और उसके ठीक बगल में एक अधेड़ उम्र का आदमी बैठा हुआ है। शुरू में सब कुछ नॉर्मल लगता है, लेकिन कुछ ही देर में उस शख्स की हरकतें बदलने लगती हैं। वो बड़ी चालाकी से लड़की के पास हाथ बढ़ाने की कोशिश करता है और घटिया हरकत करने लगता है। लड़की को जब एहसास होता है कि वो उसकी सीमाएं लांघने की कोशिश कर रहा है तो वह तुरंत फोन निकालकर सब रिकॉर्ड करने लगती है।
विज्ञापन
विज्ञापन




गंदी हरकत करने पर लड़की ने जड़ा तमाचा
कुछ सेकंड तक लड़की उसे सबूत के तौर पर कैमरे में कैद करती रहती है ताकि किसी को बाद में यह न लगे कि उसने बेवजह तमाशा किया। लेकिन जैसे ही वो आदमी अपनी हरकत में और आगे बढ़ने की कोशिश करता है, लड़की खुद को रोक नहीं पाती और उस पर टूट पड़ती है। वो गुस्से में खड़ी होती है और जोर-जोर से उस शख्स को थप्पड़ जड़ देती है। बस के अंदर बैठे लोग और कंडक्टर भी इस हंगामे को देखकर आगे आते हैं।

लोगों के अंदर भर आया गुस्सा
लड़की के थप्पड़ों की बरसात के बाद वह आदमी सकपका जाता है और सीट से उठकर तुरंत वहां से भाग खड़ा होता है। बस में मौजूद बाकी लोग भी लड़की की हिम्मत की तारीफ करने लगते हैं। उस आदमी के चेहरे पर साफ दिख रहा होता है कि उसे शर्मिंदगी महसूस हो रही है, लेकिन उसके इस घटिया व्यवहार ने लोगों के अंदर गुस्सा भर दिया है।

लोगों ने वीडियो पर किया कमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @INDStoryS नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। पोस्ट में लिखा है, “कहां गए वो लोग जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया करते थे? हमारे देश में अब भी बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। केरल के कट्टाकड़ा की यह घटना है, जहां बस में सफर कर रही महिला के साथ एक व्यक्ति ने छेड़खानी की। युवती ने हिम्मत दिखाई, उसका वीडियो बनाया और तुरंत उसे थप्पड़ मारे। अब केरल पुलिस इस मामले में कार्रवाई करे।” वीडियो को अब तक 80 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 600 से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है। यूजर्स कमेंट में जमकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ऐसे लोगों को सड़कों पर घुमाकर सजा देनी चाहिए, ताकि दोबारा किसी में हिम्मत न हो।” 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed