Viral Video: भरी बस में लड़की से छेड़छाड़ की कोशिश, उम्रदराज शख्स को पड़े इतने थप्पड़ कि सीख गया सबक
Viral Video: वीडियो में साफ दिखता है कि लड़की बस की सीट पर बैठी है और उसके ठीक बगल में एक अधेड़ उम्र का आदमी बैठा हुआ है। शुरू में सब कुछ नॉर्मल लगता है, लेकिन कुछ ही देर में उस शख्स की हरकतें बदलने लगती हैं।
विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर किसी का खून खौल जाए। वीडियो एक बस के अंदर का है, जहां एक उम्रदराज शख्स एक लड़की के साथ बेहूदा हरकत करने की कोशिश करता है। लेकिन इस बार कहानी अलग है। लड़की चुप नहीं बैठती, बल्कि सामने वाले को ऐसा जवाब देती है कि वो हमेशा के लिए याद रखेगा। तो आइए जानते हैं कि वीडियो में क्या दिखाया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में साफ दिखता है कि लड़की बस की सीट पर बैठी है और उसके ठीक बगल में एक अधेड़ उम्र का आदमी बैठा हुआ है। शुरू में सब कुछ नॉर्मल लगता है, लेकिन कुछ ही देर में उस शख्स की हरकतें बदलने लगती हैं। वो बड़ी चालाकी से लड़की के पास हाथ बढ़ाने की कोशिश करता है और घटिया हरकत करने लगता है। लड़की को जब एहसास होता है कि वो उसकी सीमाएं लांघने की कोशिश कर रहा है तो वह तुरंत फोन निकालकर सब रिकॉर्ड करने लगती है।
🪩 कहां है, वह लोग जो नारा दिया करता था
— INDStoryS (@INDStoryS) November 6, 2025
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना केंद्र सरकार का यह नारा सही था य गलत।
कहीं पर भी हमारे देश के बहन बेटियों सुरक्षित नहीं।#KL:-केरल कट्टाकड़ा जहाँ एक महिला बस में सफर कर रही थी, तभी पास में बैठे एक व्यक्ति ने उसके साथ छेड़खानी की जांबाज़… pic.twitter.com/fmWxS2rgdP
गंदी हरकत करने पर लड़की ने जड़ा तमाचा
कुछ सेकंड तक लड़की उसे सबूत के तौर पर कैमरे में कैद करती रहती है ताकि किसी को बाद में यह न लगे कि उसने बेवजह तमाशा किया। लेकिन जैसे ही वो आदमी अपनी हरकत में और आगे बढ़ने की कोशिश करता है, लड़की खुद को रोक नहीं पाती और उस पर टूट पड़ती है। वो गुस्से में खड़ी होती है और जोर-जोर से उस शख्स को थप्पड़ जड़ देती है। बस के अंदर बैठे लोग और कंडक्टर भी इस हंगामे को देखकर आगे आते हैं।
लोगों के अंदर भर आया गुस्सा
लड़की के थप्पड़ों की बरसात के बाद वह आदमी सकपका जाता है और सीट से उठकर तुरंत वहां से भाग खड़ा होता है। बस में मौजूद बाकी लोग भी लड़की की हिम्मत की तारीफ करने लगते हैं। उस आदमी के चेहरे पर साफ दिख रहा होता है कि उसे शर्मिंदगी महसूस हो रही है, लेकिन उसके इस घटिया व्यवहार ने लोगों के अंदर गुस्सा भर दिया है।
लोगों ने वीडियो पर किया कमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @INDStoryS नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। पोस्ट में लिखा है, “कहां गए वो लोग जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया करते थे? हमारे देश में अब भी बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। केरल के कट्टाकड़ा की यह घटना है, जहां बस में सफर कर रही महिला के साथ एक व्यक्ति ने छेड़खानी की। युवती ने हिम्मत दिखाई, उसका वीडियो बनाया और तुरंत उसे थप्पड़ मारे। अब केरल पुलिस इस मामले में कार्रवाई करे।” वीडियो को अब तक 80 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 600 से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है। यूजर्स कमेंट में जमकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ऐसे लोगों को सड़कों पर घुमाकर सजा देनी चाहिए, ताकि दोबारा किसी में हिम्मत न हो।”