सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   man bit off cobra hood snake killed bravery hardoi up news in hindi

Viral News: कोबरा ने डसा तो युवक ने चबा डाला सांप का फन, फिर जो हुआ जानकर उड़ जाएंगे होश

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Thu, 06 Nov 2025 05:33 PM IST
सार

Viral News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक युवक ने ऐसा कुछ किया है, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। दरअसल, युवक अपने धान के खेत में गया था और यहां पर उसके पैर में काले कोबरा ने काट लिया।

विज्ञापन
man bit off cobra hood snake killed bravery hardoi up news in hindi
कोबरा ने डसा तो युवक ने चबा डाला सांप का फन - फोटो : Adobe Stock/X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Viral News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक युवक ने ऐसा कुछ किया है, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। दरअसल, युवक अपने धान के खेत में गया था और यहां पर उसके पैर में काले कोबरा ने काट लिया। युवक ने देखा कि उसके पैर में करीब चार फीट लंबा कोबरा लिपटा हुआ है और डंस रहा है। इसके बाद युवक ने तुरंत सांप को पकड़ लिया और उसका फन अपने दांतों से चबा डाला। 

Trending Videos


युवक ने दांतों से काटकर कोबरा का फन कर दिया अलग

इसके बाद युवक ने आसपास के लोगों को यह जानकारी दी। इस पर परिवार के उसे तत्काल अस्पताल लेकर। वहां पर युवक पूरी रात भर्ती रहा और इसके बाद उसे छुट्टी दे दी गई। युवक अब पूरी तरह से ठीक है। युवक द्वारा फन चबाने के कारण कोबरा मर गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सांप को चबाने की यह अजीबोगरीब घटना जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के गांव भड़ायल के मजरा पुष्पताली में घटी है। यहां पर रहने वाले 28 वर्षीय पुनीत अपने धान के खेत में काम कर रहा था। इस दौरान काला कोबरा उसके पैर में लिपट गया और उसे डस लिया। घबराने की जगह उसने साहस दिखाया और जहरीले कोबरा को पूरी ताकत लगाकर हाथ से पकड़कर अपने पैर से अलग किया। 

Weird Traditions: यहां परिवार में किसी की मौत होने पर महिलाओं को मिलती है ऐसी खौफनाक सजा, जानकर कांप जाएगी रूह

गुस्से में पुनीत ने उसके फन को अपने दांतों से चबा डाला, जिससे सांप मर गया। इसके बाद परिजन पुनीत को लेकर फौरन हरदोई मेडिकल कॉलेज लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया और एक रात उसे अपने ऑब्जर्वेशन में रखा। हालत सामान्य होने के बाद अगले दिन छुट्टी दे दी। 

Mysterious Facts: धरती के सबसे बड़े रहस्य, नर्क का द्वार और जानलेवा झील, ये घटनाएं विज्ञान को देती हैं चुनौती

डॉक्टर ने बताया कि युवक के पैर में सांप काटने के निशान थे, लेकिन मरीज ने खतरनाक काम किया। उनका कहना है कि काला कोबरा अगर फन चबाते समय उसके मुंह में काट लेता या उसका जहर पुनीत के मुंह में चला जाता, तो उसकी जान बचा पाना बेहद मुश्किल हो सकता था। फिलहाल इस अनोखी घटना की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed