{"_id":"681c5b43bad693e7890e41b1","slug":"bike-riders-violated-traffic-rules-police-was-about-to-catch-them-but-they-fled-video-goes-viral-on-internet-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: बाइक सवारों ने ट्रैफिक नियमों का किया उल्लंघन, पकड़ने जा ही रही थी पुलिस की हो गए फरार","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: बाइक सवारों ने ट्रैफिक नियमों का किया उल्लंघन, पकड़ने जा ही रही थी पुलिस की हो गए फरार
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Thu, 08 May 2025 01:11 PM IST
विज्ञापन
सार
Bikers-Traffic Police Viral Video: अगर आप सोशल मीडिया पर रोज एक्टिव रहते हैं तो आपने भी ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जो कुछ ही समय में लाखों लोगों तक पहुंच जाते हैं। इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

बाइक सवारों ने पुलिस को दिया चकमा
- फोटो : इंस्टाग्राम @doaba_x08

Trending Videos
विस्तार
सोशल मीडिया आजकल हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। हर दिन यहां कुछ न कुछ नया और हैरान कर देने वाला देखने को मिल जाता है। कभी कोई स्टंट का वीडियो वायरल होता है तो कभी कोई जुगाड़ या फिर लोगों की आपसी लड़ाई-झगड़े की क्लिप चर्चा में आ जाती है। इंस्टाग्राम हमारे दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। फीड को स्क्रोल करते वक्त अंदाजा भी नहीं होता कि अगली पोस्ट में क्या देखने को मिलेगा। अगर आप सोशल मीडिया पर रोज एक्टिव रहते हैं तो आपने भी ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जो कुछ ही समय में लाखों लोगों तक पहुंच जाते हैं। इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
विज्ञापन
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो में एक लड़का बाइक चलाते हुए नजर आता है। उसने खुद तो हेलमेट पहन रखा है, लेकिन पीछे बैठा उसका साथी बिना हेलमेट के है। ट्रैफिक पुलिस यह देखकर उसे रोकने की कोशिश करती है। एक पुलिस वाला बाइक का हैंडल पकड़कर उसे रोकने की कोशिश करता है, लेकिन बाइक सवार रुकना नहीं चाहता। वह थोड़ा एक्सीलेरेटर घुमा देता है और जैसे ही उसे रास्ता खाली दिखता है, वह तेजी से बाइक निकाल लेता है। इसी दौरान उसकी बाइक का संतुलन थोड़ी देर के लिए बिगड़ जाता है और वह गिरने ही वाला होता है, लेकिन वह खुद को संभाल लेता है और हादसा टल जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
यूजर्स ने दिए बेहद ही मजेदार कमेंट्स
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर doaba_x08 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। बता दें कि जब तक ये खबर लिखी गई, तब तक वीडियो को हजारों लोग देख चुके थे और उस पर ढेर सारे कमेंट्स भी आ चुके थे। वीडियो पर कैप्शन दिया गया है, “पुलिस के हाथ नहीं लगने का।” एक यूजर ने मजाक में कमेंट किया, “बिल्कुल नहीं,” वहीं एक और ने लिखा, “गॉड ब्लेस।” हालांकि, ये वीडियो कहां का है और कब रिकॉर्ड किया गया, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
लोगों ने सुरक्षा को लेकर भी उठाए सवाल
हालांकि, लोगों का मानना है कि वीडियो देखने में भले ही मजेदार लगे, लेकिन ऐसा करना बहुत खतरनाक हो सकता है। बिना हेलमेट के बाइक चलाना और पुलिस से बचने के लिए भागना न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि जान के लिए भी खतरा है। ऐसे स्टंट से बचना ही समझदारी है।