Viral: पाकिस्तानी सांसद ने शहबाज शरीफ को बताया गीदड़, भारत ने घर में घुसकर मारा तो संसद में मचा बवाल
India Pakistan Tensions: पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली (संसद) में एक सांसद ने शहबाज शरीफ पर करारा हमला बोला। उसने कहा कि उनकी तरफ से भारत को लेकर एक भी बयान नहीं दिया गया है।


विस्तार
India Pakistan Tensions: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। आतंकियों के खिलाफ भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के करीब 15 शहरों को निशाना बनाया। भारतीय सेना ने इन हमलों को नाकाम कर दिया।
भारत से बार-बार मार खाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तानी सेना अब अपनों के निशाने पर आ गई है। शहबाज शरीफ की पाकिस्तान की संसद में तुलना गीदड़ से हो है। उन्हें बुजदिल बताया जा रहा है। शुक्रवार को यह सबकुछ हुआ। इससे पहले भारत के ड्रोन ने पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर, सियालकोट समेत कई शहरों को निशाना बनाया।
शहबाज शरीफ सरकार की गीदड़ से तुलना
पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली (संसद) में एक सांसद ने शहबाज शरीफ पर करारा हमला बोला। उसने कहा कि उनकी तरफ से भारत को लेकर एक भी बयान नहीं दिया गया है। पाकिस्तानी सांसद ने कहा कि मुझे टीपू सुल्तान का एक बयान याद आ रहा है। अगर एक लश्कर (सैन्य टुकड़ी) जिसका सरदार शेर हो और उस लश्कर में गीदड़ हों तो वो सभी शेर की तरह लड़ते हैं, तो वहीं अगर शेरों के लश्कर का सरदार गीदड़ हो तो वे नहीं लड़ सकते। वे जंगे हार जाते हैं।
India Pakistan Tension: एटम और हाइड्रोजन बम में क्या होता है अंतर? जानिए कौन है ज्यादा खतरनाक
शहबाज को बताया बुजदिल
पाकिस्तानी सांसद ने शहबाज शरीफ को बुजदिल बताया। पाकिस्तानी सांसद ने आगे कहा कि इस समय सीमा पर खड़ा फौजी हमारी तरफ उम्मीद से देख रहा है। देश का प्रधानमंत्री आईना होता है। फौजी उसकी तरफ देख रहा है कि हमारा नेता दिलेरी से मुकाबला करेगा। उन्होंने कहा कि जब देश का प्रधानमंत्री बुजदिल हो.. मोदी का नाम तक न ले पाए, वो बॉर्डर पर खड़े फौजी को क्या पैगाम देगा?
पाकिस्तान के सांसद पाकिस्तानी संसद में खुले आम बोल रहे हैं कि प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़, भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी का नाम लेने से डरते हैं.
— Radheyshyam singh Yadav (@RadheyshyamBJP) May 9, 2025
गीदड़ो की फ़ौज शेरों का मुक़ाबला नहीं कर सकती । pic.twitter.com/OxOeWWb9c9
Viral Video: पाकिस्तानी पुलिस ने भारतीय ड्रोन हमले को बताया आसमानी बिजली, भड़की आवाम ने कहा- जाहिल
भारत के ऑपरेशन सिंदूर से तिलमिलाए पाकिस्तान ने भारत के कई सैन्य अड्डों को निशाना बनाने की कोशिश की। पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन से हमला किया, लेकिन भारत vs एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम और आकाश मिसाइल सिस्टम की मदद से पाकिस्तानी हमले को नाकाम कर दिया। इसके बाद भारत ने करार जवाब दिया और पाकिस्तान के भीतर घुसकर हमला किया है। भारत ने लाहौर, सियालकोट, इस्लामाबाद और रावलपिंडी समेत कई शहरों को निशाना बनाया। भारत की कार्रवाई में लाहौर में पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हो गया।