{"_id":"6952571824d4e08d7f0350f6","slug":"catastrophe-occurred-shortly-after-the-big-bang-the-james-webb-telescope-discovered-oldest-supernova-universe-2025-12-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Science News: नासा के जेम्स वेब टेलीस्कोप ने खोज ली ऐसी चीज, जो अभी तक थी रहस्य, वैज्ञानिक भी हुए हैरान","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Science News: नासा के जेम्स वेब टेलीस्कोप ने खोज ली ऐसी चीज, जो अभी तक थी रहस्य, वैज्ञानिक भी हुए हैरान
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Mon, 29 Dec 2025 03:55 PM IST
सार
Science News: जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की खोज ने एक बार फिर वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है। दरअसल, जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने एक ऐसा सुपरनोवा की खोजी की, जिससे ब्रह्मांड के शुरुआती इतिहास का पलता है।
विज्ञापन
नासा के जेम्स वेब टेलीस्कोप ने खोज ली ऐसी चीज, जो अभी तक थी रहस्य
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
Science News: जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने एक ऐसी फोटों खींची है, जिसने वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया है। नासा के टेलीस्कोप ने ब्रह्मांड के शुरुआती दौर का अब तक का सबसे दूरस्थ सुपरनोवा को पहली बार देखा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि गामा रे बर्स्ट का विस्फोट उस दौरान हुआ था, जब ब्रह्मांड 73 करोड़ साल का था।
Trending Videos
उस समय पहली आकाशगंगाओं और तारों का निर्माण हो रहा था। यह सुपरनोवा को GRB 250314A से जुड़ा हुआ है। इस खोज से ब्रह्मांड के शुरुआती इतिहास की झलक मिलती है। इसके साथ ही यह भी पता चलता है कि शुरुआती तारे कैसे पैदा हुए और कैसे खत्म हुए। वैज्ञानिक का मानना है कि यह रीआयोनाइजेशन युग की सीधी झलक है। यह अभी तक सिर्फ थ्योरी और सिमुलेशन तक सीमित था।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैसे हुई खोज?
इस रहस्यमयी घटना के बारे में 14 मार्च 2025 को पहला संकेत मिला। इस दिन अंतरिक्ष में तेज हाई एनर्जी रेडिएशन के एक झटके का पता चला। इसे लॉन्ग ड्यूरेशन गामा रे बर्स्ट माना गया। फ्रांस और चीन के संयुक्त मिशन SVOM ने यह डिटेक्शन किया है।
Viral Video: गश्त के दौरान भारतीय वन सेवा अधिकारी को दिखा 'पीली धारियों वाला दुर्लभ सांप', वायरल हुआ वीडियो
Year Ender 2025: सोशल मीडिया ने 2025 में भी दिखाई ताकत, IIT बाबा से लेकर मोनालिसा तक रातों रात बन गए स्टार
Optical Illusion: तस्वीर में कार को खोजने में 99 फीसदी लोग फेल, हिम्मत है तो 15 सेकेंड में खोजकर दिखाएं
गामा रे बर्स्ट से किसी भारी तारे की मौत का संकेत मिलता है। लेकिन इतनी दूर की घटना की पहले कभी पुष्टि नहीं हुई थी। इसके बाद चिली में स्थित यूरोपीय दक्षिणी वेधशाला (European Southern Observatory) के टेलीस्कोप से फॉलोअप ऑब्जर्वेशन किए गए। फिर वैज्ञानिकों ने पुष्टि की कि यह विस्फोट असाधारण रूप से दूर स्थित है और शुरुआती ब्रह्मांड से जुड़ा है। इस खोज ने शुरुआती ब्रह्मांड को लेकर बनी कई धारणाओं को चुनौती दी है।