सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Indian Forest Service officer spotted rare yellow striped snake during patrol video goes viral

Viral Video: गश्त के दौरान भारतीय वन सेवा अधिकारी को दिखा 'पीली धारियों वाला दुर्लभ सांप', वायरल हुआ वीडियो

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Mon, 29 Dec 2025 12:59 PM IST
सार

Snake Viral Video: वायरल वीडियो में पीली धारियों वाले एक दुर्लभ करैत सांप को दिखाया गया है। जिसे गश्त के दौरान एक भारतीय वन सेवा के अधिकारी ने देखा और उसका वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। 

विज्ञापन
Indian Forest Service officer spotted rare yellow striped snake during patrol video goes viral
दुर्लभ धारीदार करैत सांप का वायरल वीडियो - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Banded Krait Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के वीडियो सामने आते हैं। जिसमें से कुछ वीडियो हंसाते हैं तो कुछ लोंगो को हैरान कर देते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। वीडियो देखने के बाद कई लोग आश्चर्यचकित हैं तो कई इस सांप की सुंदरता की तारीफ कर रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos

दुर्लभ सांप का वायरल वीडियो 

रात में गश्त के दौरान अगर आपको कोई विषैला खतरनाक जानवर दिख जाए तो दिल दहलना तय है। वायरल वीडियो में भारतीय वन सेवा के अधिकारी को रात्रि गश्त के दौरान अंधेरे में एक धारीदार करैत सांप बहते पानी में तैरता हुआ दिखाई देता है। अधिकारी कासवान उस सांप की वीडियो बना लेते हैं। आप देखेंगे कि टॉर्च की रोशनी में बहते पानी में भी सांप की विशिष्ट काली और पीली धारियां स्पष्ट रूप से नजर आ रही हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

धारीदार करैत सांप की विशेषता 

करैत सांप के काटने का असर धीरे-धीरे शुरू होता है, लेकिन यह बहुत घातक होता है। इलाज न मिलने पर 4-5 घंटे में सांस रुकने से व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। इस वीडियो को एक्स पर @ParveenKaswan नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में कासवान ने अपने कैप्शन के माध्यम से इस घटना के बारे में बताते हुए सांप की सुंदरता और खतरे दोनों को बताया है। उन्होंने लिखा, रात में गश्त के दौरान यह मुझे अचानक मिला। 'ये खूबसूरत धारियों वाला बैंडेड क्रेट भारत में पाया जाने वाला एक अत्यंत विषैला सांप है'। यह धारीदार सांप भारत के सबसे विषैले सांपों में से एक है।  


वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगीं। किसी ने लिखा कि 'शायद ये धारियां प्रकृति का यह कहने का तरीका है कि जिम्मेदारी से प्रशंसा करें'। किसी ने कहा कि, 'सुंदर तस्वीर मानो कोई चलता-फिरता खतरे का संकेत हो'। तो वहीं एक यूजर्स ने अपना निजी अनुभव साझा करते हुए कहा, क्या आप वाकई इसे सुंदर मानते हैं? एक बार शाम की सैर के दौरान, मैंने इसे अपने से कुछ ही फीट की दूरी पर देखा और मेरा मन सोचने लगा, क्या मुझे अभी चले जाना चाहिए? बता दें कि वीडियो को अब तक 177,000 से अधिक बार देखा जा चुका है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed