Video: शादी में चल रहा था फोटोशूट, तभी दूल्हे का हाथ चूमने लगी एक्स गर्लफ्रेंड, दुल्हन ने बाल खींचकर पटक दिया
Indonesia Viral Video: सोशल मीडिया पर एक इंडोनेशिया का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वेडिंग फोटोशूट के दौरान दूल्हे के पास उसके एक्स गर्लफ्रेंड पहुंचती है और अचानक बवाल मच जाता है। कुछ ऐसा होता है जिसे नारा दुल्हन उसका बाल खींचकर पटक देती है।
विस्तार
Viral Video: इंटरनेट पर पर एक शादी का हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो इंडोनेशिया का है, जिसमें वरमाल के स्टेज दूल्हा-दुल्हन और एक लड़की है। हालांकि, इस दौरान कुछ ऐसा होता है, जो काफी चौंकाने वाला है। बताया जा रहा है कि पूरा मामला एक वेडिंग फोटोशूट के दौरान का है, जहां कुछ पल में हंगामा मच जाता है और शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा और दुल्हन फूलों से सजे मंच पर खड़े होकर फोटो खिंचवा रहे हैं। माहौल पूरी तरह खुशियों भरा हुआ और तभी अचानक एक महिला मंच पर पहुंचती है। बताया जा रहा है कि महिला दूल्हे की कथित एक्स-गर्लफ्रेंड है। मंच पर जाकर वह थोड़ा सा झुकती है और दूल्हे के हाथ को चूमने की कोशिश करती है। ऐसे में शादी के मंच पर किसी दूसरी महिला का यह इशारा कई लोगों को आपत्तिजनक लगता है।
महिला जैसे ही दूल्हे का हाथ चूमने के लिए आगे बढ़ती है, दुल्हन तुरंत हरकत में आ जाती है। वीडियो में दिख रहा है कि दुल्हन महिला का हाथ या कंधा पकड़ती है, बाल खींचते हुए उसे मंच से नीचे उतार देती है। पूरा घटनाक्रम कुछ ही पलों में ही होता है। इस दौरान दूल्हा शांत खड़ा रहता है और किसी तरह का हस्तक्षेप करता नहीं दिख रहा है।
At an Indonesian wedding, the groom's ex climbed the stage during photos and attempted to kiss his hand right in front of the new bride.
The bride didn't hold back — her response was instant!💀
pic.twitter.com/iJrvfFMl3o — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 27, 2025
Saanp Ka Video: सांप एक बार में निगल गया पूरा अंडा, फिर हुआ कुछ ऐसा हाल, वायरल वीडियो खड़े हो जाएंगे रोंगटे
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है। कई लोगों ने दुल्हन के प्रतिक्रिया की तारीफ की है और कहा कि उसने बिल्कुल सही कदम उठाया। कुछ महिलाओं ने खुद को दुल्हन से जोड़ा है और कहा कि वो दुल्हन मैं हूं” या “ऐसी ही दुल्हन बनना है। कुछ लोगों ने दुल्हन पर सवाल खड़े किए हैं और कहा कि शुरुआत में स्थिति संभाल लेना चाहिए था।
Medieval Weapons: झील से मिली ऐसी-ऐसी चीजें, देखकर वैज्ञानिक भी हैरान, ये राजा करता था इस्तेमाल
अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो को अभी तक तीन लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।