{"_id":"6950e6590c00d9b5260ecc42","slug":"lahore-police-lady-officer-vibing-on-dhurandar-music-video-gone-viral-2025-12-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Video: पाकिस्तान में भी लोगों पर चढ़ा धुरंधर का नशा, महिला अधिकारी ने गाने पर डांस कर दिखाया टशन, वीडियो वायरल","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Video: पाकिस्तान में भी लोगों पर चढ़ा धुरंधर का नशा, महिला अधिकारी ने गाने पर डांस कर दिखाया टशन, वीडियो वायरल
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Sun, 28 Dec 2025 01:42 PM IST
सार
Viral Video: भारत में धमाल मचाने वाली धुरंधर फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है, लेकिन इसके गाने को वहां के लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अब लाहौर पुलिस की एक महिला अधिकारी के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है।
विज्ञापन
पाकिस्तान में भी लोगों पर चढ़ा धुरंधर का नशा, महिला अधिकारी ने गाने पर डांस कर दिखाया टशन
- फोटो : X/@Theunk13
विज्ञापन
विस्तार
Viral Video: बॉलीवुड फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। यह फिल्म और इसके गाने लोगों के सिर चढ़कर बोल रहे हैं। भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी इसने तूफान मचाया हुआ है। इस फिल्म के गानों को लोग खूब पंसद कर रहे हैं। F9LA पर गाने पर डांस कर रहे हैं। इस बीच धुरंधर के गाने पर पाकिस्तान की एक महिला पुलिस अधिकारी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Trending Videos
पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है। पुलिस अधिकारी अक्षय खन्ना का रहमान डकैत वाला कैरेक्टर प्ले करते भी नजर आ रही है। वीडियो में अधिकारी धुरंधर के गाने पर टशन दिखा रही है। वो काले रंग का शॉल बिल्कुल हीरो वाले अंदाज में कंधे पर डालती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महिला अधिकारी ने तीन वीडियो पोस्ट किए हैं। इन तीनों वीडियो में अधिकारी के एक्टिंग स्किल दिख रहे हैं। हालांकि, महिला पुलिस अधिकारी है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है। डांस के वीडियो पर कमेंट में दावा किया गया है कि महिला पुलिस अधिकारी है, लेकिन बीते साल पुलिस से निकाल दी गई।
Lahore Police vibing on Dhurandar's music. pic.twitter.com/qQbxsR6IZM
— THE UNKNOWN MAN (@Theunk13) December 25, 2025
Video: शादी में चल रहा था फोटोशूट, तभी दूल्हे का हाथ चूमने लगी एक्स गर्लफ्रेंड, दुल्हन ने बाल खींचकर पटक दिया
Saanp Ka Video: सांप एक बार में निगल गया पूरा अंडा, फिर हुआ कुछ ऐसा हाल, वायरल वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Medieval Weapons: झील से मिली ऐसी-ऐसी चीजें, देखकर वैज्ञानिक भी हैरान, ये राजा करता था इस्तेमाल
सोशल मीडिया पर महिला की खूबसूरती की भी तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Theunk13 नाम के अकाउंट से वीडियो को शेयर किया गया है। इससे पहले भी धुरंधर के गाने पर डांस करते हुए पाकिस्तान के कई लड़के और लड़कियों के वीडियो वायरल हुए थे। इस वायरल वीडियो अभी तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।