{"_id":"6951f31e106829dee5031643","slug":"ed-files-charge-sheet-against-chandigarh-millionaire-ramlal-chaudhary-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"झुग्गी वाले करोड़पति पर ईडी की चार्जशीट: रेहड़ी से बनाई 150 करोड़ की प्रॉपर्टी, काैन है रामलाल चाैधरी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
झुग्गी वाले करोड़पति पर ईडी की चार्जशीट: रेहड़ी से बनाई 150 करोड़ की प्रॉपर्टी, काैन है रामलाल चाैधरी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 29 Dec 2025 08:49 AM IST
सार
रामलाल चौधरी 1976 में चंडीगढ़ आया और रेहड़ी और छोटे-मोटे काम कर गुजारा करने लगा। ईडी की जांच के अनुसार, रामलाल चौधरी ने अवैध तरीकों से 150 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बनाई है।
विज्ञापन
प्रवर्तन निदेशालय
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ के सेक्टर-46 निवासी फाइनेंसर और प्रॉपर्टी डीलर रामलाल चौधरी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोपों में रामलाल चौधरी और उसके बेटे अमित कुमार के खिलाफ चंडीगढ़ जिला अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट दाखिल होने के बाद अदालत ने दोनों आरोपियों को नोटिस जारी करते हुए 6 फरवरी से सुनवाई तय की है।
ईडी की कार्रवाई की जड़ें चार साल पहले तक जाती हैं जब चंडीगढ़ पुलिस ने रामलाल चौधरी को धोखाधड़ी के दो बड़े मामलों में गिरफ्तार किया था। इन मामलों की जांच के दौरान उसके वित्तीय नेटवर्क और संपत्तियों का खुलासा हुआ जिसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से केस अपने हाथ में लिया। करीब तीन साल तक चली जांच के बाद अब चार्जशीट दाखिल की गई है।
Trending Videos
ईडी की कार्रवाई की जड़ें चार साल पहले तक जाती हैं जब चंडीगढ़ पुलिस ने रामलाल चौधरी को धोखाधड़ी के दो बड़े मामलों में गिरफ्तार किया था। इन मामलों की जांच के दौरान उसके वित्तीय नेटवर्क और संपत्तियों का खुलासा हुआ जिसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से केस अपने हाथ में लिया। करीब तीन साल तक चली जांच के बाद अब चार्जशीट दाखिल की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन