जोधपुर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं और अपराध लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। पुलिस का नारा “आमजन में विश्वास और अपराधियों में खौफ” जमीनी हकीकत से उलट दिखाई दे रहा है। रात्रि गश्त और सुरक्षा के दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि शहर में लगातार हो रही चोरियों को रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। हालात ऐसे हैं कि अब चोर बेखौफ होकर हथियारनुमा औजारों के साथ घरों में घुस रहे हैं।
ताजा मामला राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र के प्रेम विहार का है, जहां शुक्रवार देर रात चोरों ने सुनियोजित तरीके से दो बंद मकानों को निशाना बनाया। रात करीब 1:30 बजे तीन नकाबपोश बदमाश हाथों में औजार और लगिया लेकर घरों में घुसे, जबकि चौथा बदमाश बाहर बैठकर निगरानी करता रहा। बताया जा रहा है कि बाहर बैठा बदमाश पत्थरों से भरा बैग लेकर बैठा था, ताकि किसी की आहट होने पर वह पत्थर फेंककर साथियों को संकेत दे सके। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
दोनों मकान आपस में करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित थे। बदमाशों ने ताले तोड़कर अलमारियां खंगाली और दोनों घरों से कुल 29 तोला सोना, आधा किलो चांदी और 1.10 लाख रुपये नकद चोरी कर फरार हो गए। चोरी गए माल की अनुमानित कीमत करीब 45 लाख रुपये बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़: भिवाड़ी में 32 करोड़ रुपये के नशीले केमिकल के साथ 3 इंजीनियर गिरफ्तार
पहले मामले में प्रेम विहार निवासी शैलेश व्यास ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वे 26 दिसंबर की शाम परिवार सहित भीतरी शहर स्थित अपने पैतृक मकान जवारी बाजार गए थे और रात वहीं रुक गए। सुबह जब उन्होंने मोबाइल पर घर के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो कैमरे दीवार की ओर घुमे हुए नजर आए। अन्य कैमरों की फुटेज देखने पर बदमाश घर में घुसते दिखाई दिए।
पड़ोसी को सूचना दी गई, जिसने बताया कि ताले टूटे हुए हैं और अलमारी खुली पड़ी है। घर पहुंचने पर 25 तोला सोना, आधा किलो चांदी, 60 हजार रुपये नकद और 10 रुपये के नोटों की एक गड्डी गायब मिली।
दूसरे मकान के मालिक शहर से बाहर घूमने गए हुए थे। वहां से भी 4 तोला सोना और 50 हजार रुपये नकद चोरी हुए। दोनों मामलों में राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच एएसआई रावलराम को सौंपी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और आरोपियों की पहचान में जुटी है, लेकिन बढ़ती चोरियों ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।