{"_id":"69522628b9f97735f803fe5d","slug":"families-of-australia-bondi-beach-victims-demand-more-federal-action-on-antisemitism-and-security-failures-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bondi Beach Attack: हमले के बाद घबराया ऑस्ट्रेलिया का यहूदी समुदाय, पीड़ित परिवारों ने पीएम से की बड़ी मांग","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Bondi Beach Attack: हमले के बाद घबराया ऑस्ट्रेलिया का यहूदी समुदाय, पीड़ित परिवारों ने पीएम से की बड़ी मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिडनी
Published by: नितिन गौतम
Updated Mon, 29 Dec 2025 12:26 PM IST
सार
सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुए नरसंहार का असर ऑस्ट्रेलिया के यहूदी समुदाय पर बहुत गहरा हुआ है। यही वजह है कि यहूदी समुदाय और पीड़ित परिवारों ने सरकार को खुला पत्र लिखकर यहूदी समुदाय के खिलाफ बढ़ रही नफरत की व्यापक जांच कराने की मांग की है।
विज्ञापन
बॉन्डी बीच हमले में बड़ा खुलासा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में मशहूर बॉन्डी बीच पर हुए नरसंहार से वहां का यहूदी समुदाय डर गया है और उसमें एक अविश्वास का माहौल है। दरअसल बॉन्डी बीच गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों ने प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज को एक खुली चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में पीड़ित परिवारों ने बॉन्डी बीच गोलीबारी मामले में सख्त संघीय कार्रवाई की मांग की है और साथ ही ऑस्ट्रेलिया में बढ़ते यहूदी विरोध के पीछे की वजह की जांच करने की भी मांग की है।
यहूदी समुदाय ने की संघीय जांच की मांग
बॉन्डी बीच पर बीती 14 दिसंबर को यहूदियों के त्योहार हनुक्का के दौरान दो लोगों ने गोलीबारी कर 15 लोगों की जान ले ली थी। आरोपियों कि पहचान साजिद अकरम और उसके बेटे 24 वर्षीय नवीद अकरम के रूप में हुई थी। हमले के दौरान साजिद मारा गया और नवीद घायल हो गया था। नवीद पर हत्या के 15 मामले दर्ज हुए हैं। यह बीते तीन दशकों में ऑस्ट्रेलिया में हुआ सबसे बड़ा हमला है और इसकी जांच न्यू साउथ वेल्स राज्य का रॉयल कमीशन कर रहा है, जो काफी ताकतवर माना जाता है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया का यहूदी समुदाय इससे संतुष्ट नहीं है और उन्होंने संघीय जांच की मांग की है। साथ ही इस्राइल हमास युद्ध के बाद ऑस्ट्रेलिया में यहूदियों के खिलाफ नफरत बढ़ने की भी व्यापक जांच की मांग की।
ये भी पढ़ें- Trump Zelenskyy Talks: 'यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर जोर, कोई समयसीमा नहीं'; जेलेंस्की ने की ट्रंप से मुलाकात
पीड़ित परिजन बोले- ये एक राज्य का मसला नहीं राष्ट्रीय संकट
पीड़ित परिवारों का कहना है कि इस मामले की सिर्फ जांच ही काफी नहीं है। उन्होंने कहा कि यहूदियों के खिलाफ नफरत सिर्फ एक राज्य का मामला नहीं है बल्कि यह एक राष्ट्रीय संकट है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है। वहीं बॉन्डी बीच गोलीबारी में एक हमलावर से बंदूक छीनने वाला सीरियाई मूल का अहमद अल अहमद हीरो बन गया है और पूरा देश उसकी हिम्मत की दाद दे रहा है। फंडिंग के जरिए दुनियाभर से अहमद अल अहमद को लाखों डॉलर की वित्तीय मदद मिल चुकी है।
Trending Videos
यहूदी समुदाय ने की संघीय जांच की मांग
बॉन्डी बीच पर बीती 14 दिसंबर को यहूदियों के त्योहार हनुक्का के दौरान दो लोगों ने गोलीबारी कर 15 लोगों की जान ले ली थी। आरोपियों कि पहचान साजिद अकरम और उसके बेटे 24 वर्षीय नवीद अकरम के रूप में हुई थी। हमले के दौरान साजिद मारा गया और नवीद घायल हो गया था। नवीद पर हत्या के 15 मामले दर्ज हुए हैं। यह बीते तीन दशकों में ऑस्ट्रेलिया में हुआ सबसे बड़ा हमला है और इसकी जांच न्यू साउथ वेल्स राज्य का रॉयल कमीशन कर रहा है, जो काफी ताकतवर माना जाता है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया का यहूदी समुदाय इससे संतुष्ट नहीं है और उन्होंने संघीय जांच की मांग की है। साथ ही इस्राइल हमास युद्ध के बाद ऑस्ट्रेलिया में यहूदियों के खिलाफ नफरत बढ़ने की भी व्यापक जांच की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Trump Zelenskyy Talks: 'यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर जोर, कोई समयसीमा नहीं'; जेलेंस्की ने की ट्रंप से मुलाकात
पीड़ित परिजन बोले- ये एक राज्य का मसला नहीं राष्ट्रीय संकट
पीड़ित परिवारों का कहना है कि इस मामले की सिर्फ जांच ही काफी नहीं है। उन्होंने कहा कि यहूदियों के खिलाफ नफरत सिर्फ एक राज्य का मामला नहीं है बल्कि यह एक राष्ट्रीय संकट है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है। वहीं बॉन्डी बीच गोलीबारी में एक हमलावर से बंदूक छीनने वाला सीरियाई मूल का अहमद अल अहमद हीरो बन गया है और पूरा देश उसकी हिम्मत की दाद दे रहा है। फंडिंग के जरिए दुनियाभर से अहमद अल अहमद को लाखों डॉलर की वित्तीय मदद मिल चुकी है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन