Indonesia Boat Accident: हादसे के तीन दिन बाद फुटबॉल कोच के परिवार की महिला का शव मिला, तलाश अभियान भी भी जारी
इंडोनेशिया में हुए दर्दनाक नाव हादसे के तीन दिन बाद बचाव दल को समुद्र से एक महिला का शव मिला है। आशंका है कि यह शव स्पेनिश फुटबॉल कोच फर्नांडो मार्टिन के परिवार का है। हादसा कोमोडो नेशनल पार्क के पास हुआ था, जहां इंजन खराब होने से टूर बोट डूब गई थी।
विस्तार
इंडोनेशिया में बीते शुक्रवार को हुए दर्दनाक नाव हादसे के तीन बाद राहत और बचाव दल को एक महिला का शव मिला है। आशंका इस बात की तेज है कि यह शव स्पेन के फुटबॉल कोच फर्नांडो मार्टिन के परिवार की महिला सदस्य का है। मीडिया रिपोर्टस की माने तो सोमवार सुबह बचाव दल को यह शव सेराई द्वीप के पास समुद्र में तैरता हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले शव को देखा और इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। इसके बाद शव को पहचान के लिए लाबुआन बाजो के अस्पताल भेजा गया।
बता दें कि यह हादसा शुक्रवार शाम को कोमोडो नेशनल पार्क के पास हुआ। जब नाव में स्पेन के फुटबॉल क्लब वेलेंसिया सीएफ की महिला टीम के कोच फर्नांडो मार्टिन, उनकी पत्नी, चार बच्चे, नाव के चार कर्मचारी और एक स्थानीय गाइड सवार थे। बताया गया है कि नाव का इंजन खराब हो गया था, जिसके बाद वह डूब गई।
ये भी पढ़ें:- Supreme Court: दुष्कर्म के दोषी विधायक कुलदीप सेंगर को सुप्रीम कोर्ट से झटका, दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर रोक
हादसे के बाद पत्नी और छोटी बेटी को बचाया गया
जानकारी के अनुसार हादसे के कुछ घंटों बाद मार्टिन की पत्नी एंड्रिया, उनकी सबसे छोटी बेटी मार और नाव के सभी कर्मचारी सुरक्षित बचा लिए गए थे। लेकिन फर्नांडो मार्टिन और उनके तीन बच्चे दो बेटे और एक बेटी लापता हो गए थे। बच्चों की उम्र 9, 10 और 12 साल बताई गई है।
ये भी पढ़ें:- Aravalli Range : कांग्रेस का सरकार पर गंभीर आरोप, जयराम रमेश बोले- नई परिभाषा से अरावली का अस्तित्व खतरे में
लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी
मामले में बचाव अधिकारियों के मुताबिक, मार्टिन की पत्नी और बेटी पूरी तरह सुरक्षित हैं। हादसे की वजह की जांच की जा रही है। फिलहाल लापता लोगों की तलाश जारी है। करीब 100 बचावकर्मी, नौसेना, पुलिस, गोताखोर और स्थानीय मछुआरे इस अभियान में शामिल हैं। तलाश का दायरा भी पहले से दोगुना कर दिया गया है।
अन्य वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.