सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Lalit Modi apologises for ‘biggest fugitives’ remark

'भगोड़े' वाले वीडियो पर ललित मोदी ने मांगी माफी: MEA के बयान के बाद यू-टर्न, कहा-भावनाएं आहत हुई हों तो...

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: राहुल कुमार Updated Mon, 29 Dec 2025 03:45 PM IST
सार

आर्थिक अपराधी घोषित ललित मोदी ने अपने 22 दिसंबर वाले वीडियो पर सरकार से माफी मांगी है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में ललित मोदी ने खुद को और माल्या को भारत के सबसे बड़े भगोड़े बताया था।  

विज्ञापन
Lalit Modi apologises for ‘biggest fugitives’ remark
ललित मोदी और विजय माल्या - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने सोमवार को 'दो सबसे बड़े भगोड़े' वाले वीडियो पर माफी मांगी है। मोदी ने कहा है कि उनके बयान को गलत समझा गया। बता दें कि पिछले दिनों ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह और विजय माल्या नजर आ रहे थे। जिसमें वह खुद को और माल्या को दो सबसे बड़े भगोड़े बताते नजर आए थे। 

Trending Videos


अपने पुराने वीडियो पर मांगी माफी
ललित मोदी ने एक्स पर लिखा कि अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, खासकर भारत सरकार की, जिसका मैं बहुत सम्मान करता हूं, तो मैं माफी चाहता हूं। मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया और इसका ऐसा मतलब कभी नहीं था। एक बार फिर मैं दिल से माफी चाहता हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ललित मोदी की ओर से यह माफी उस बयान के कुछ दिनों बाद आई है जिसमें भारत ने कहा था कि वह आर्थिक भगोड़ों को विदेश से वापस लाकर देश में कानून का सामना कराने के लिए प्रतिबद्ध है।  इस पोस्ट पर लोगों की तरफ से तीखी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा। जिसके बाद ललित मोदी ने उस वीडियो को हटा दिया है। ललित मोदी और माल्या दोनों ही भारत में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों को लेकर कानूनी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।

वीडियो में कहा था ललित मोदी ने?
ललित मोदी के जिस वीडियो को लेकर अब माफी मांगी है, वह विजय माल्या और एक अन्य के साथ लंदन में आयोजित माल्या की बर्थडे पार्टी का है। बर्थडे पार्टी के इस वीडियो में ललित मोदी को यह कहते हुए सुना गया, हम दो भगोड़े हैं, भारत के सबसे बड़े भगोड़े। ललित मोदी ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया था। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, मुझे कुछ ऐसा करने दो, जिससे इंटरनेट फिर से ठप हो जाए। आप लोगों के लिए कुछ। जलन से अपना दिल जला लो।

ये भी पढ़ें: Amit Shah: 'असम ही नहीं पूरे देश में बांग्लादेशी घुसपैठियों की करेंगे पहचान', रैली में बोले गृह मंत्री शाह

विदेश मंत्रालय की टिप्पणी के बाद ललित मोदी का यू-टर्न
इससे पहले शनिवार को भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा, भारत उन सभी भगोड़ों को वापस भारत लाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो भारत में कानून के हिसाब से वांछित हैं। इस खास वापसी के लिए, हम कई देशों की सरकारों से बात कर रहे हैं, और प्रक्रिया चल रही है। इनमें से कई मामलों में, कई तरह की कानूनी बातें शामिल हैं, लेकिन हम उन्हें वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि वे यहां की अदालतों में ट्रायल का सामना कर सकें।


 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed