सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World updates asia news pakistan, china, europe us uk west asia politics news in hindi global hindi news

World Updates: तुर्किए में मुठभेड़ में छह आतंकी ढेर, तीन पुलिस अधिकारी भी मारे गए; पाकिस्तान में चार आतंकी ढेर

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: लव गौर Updated Mon, 29 Dec 2025 03:41 PM IST
विज्ञापन
World updates asia news pakistan, china, europe us uk west asia politics news in hindi global hindi news
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
दक्षिणी मेक्सिको में एक ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 15 लोग घायल हो गए और प्रशांत महासागर को मेक्सिको की खाड़ी से जोड़ने वाली रेल लाइन पर यातायात ठप हो गया। ओक्साका और वेराक्रूज राज्यों को जोड़ने वाली अंतरमहासागरीय ट्रेन निजांडा कस्बे के पास एक मोड़ पर पटरी से उतर गई। 
Trending Videos


रविवार को X पर एक संदेश में ओक्साका राज्य के गवर्नर सोलोमन जारा ने कहा कि कई सरकारी एजेंसियां घायलों की सहायता के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के समय ट्रेन में 241 यात्री और नौ चालक दल के सदस्य सवार थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


अंतरमहासागरीय रेल सेवा का उद्घाटन 2023 में तत्कालीन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर द्वारा किया गया था। यह रेल सेवा दक्षिणी मेक्सिको में रेल यात्रा को बढ़ावा देने और प्रशांत महासागर और मेक्सिको की खाड़ी के बीच स्थित संकरे भूभाग, तेहुआंटेपेक के साथ बुनियादी ढांचे के विकास के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है।

पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में टीटीपी के 8 आतंकवादी मारे गए
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में एक बड़े पुलिस अभियान के दौरान प्रतिबंधित संगठन टीटीपी से जुड़े कम से कम आठ आतंकवादी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। यह अभियान प्रांत के दक्षिणी भाग में स्थित कोहाट और करक जिलों के बीच सीमावर्ती क्षेत्र में चलाया गया था।

कोहाट के क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी (आरपीओ) अब्बास मजीद मरवत के अनुसार, यह अभियान खुफिया रिपोर्टों के बाद शुरू किया गया था, जिसमें खुर्रम पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले करकंडो क्षेत्र में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों की उपस्थिति का संकेत मिला था। उन्होंने कहा कि इस अभियान में अन्य आतंकवादी घायल हुए हैं।

रक्षा बल के अधिकारी ने बताया कि अभियान अभी भी जारी है और पहाड़ी इलाकों में आतंकवादियों के कई ठिकाने नष्ट कर दिए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि मारे गए आतंकवादियों के शव पहाड़ी इलाके में ही पड़े हैं, क्योंकि उनके साथी पुलिस पर गोलीबारी करके शवों को वापस लेने की कोशिश कर रहे हैं।

ताइवानी सीमा के आसपास चीन के लड़ाकू विमानों की घुसपैठ
ताइवान की सीमा के आसपास एक बार फिर से चीन के लड़ाकू विमानों ने घुसपैठ की। ताइवानी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रविवार सुबह छह बजे तक चीन के तीन सैन्य विमान और सात नौसैनिक जहाजों की गतिविधि का पता लगाया गया। मंत्रालय के अनुसार, तीनों चीनी विमान ताइवान जलडमरूमध्य की मध्य रेखा पार कर दक्षिण-पश्चिमी एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन (एडीआईजेड) में दाखिल हुए। इससे एक दिन पहले भी 13 चीनी विमानों और सात जहाजों की मौजूदगी दर्ज की गई थी। 

पापुआ न्यू गिनी में तख्तापलट के बाद पहला राष्ट्रपति चुनाव
पश्चिमी अफ्रीकी देश पापुआ न्यू गिनी में 2021 के सैन्य तख्तापलट के बाद रविवार को पहला राष्ट्रपति चुनाव हो रहा है। विश्लेषकों के अनुसार, कमजोर विपक्ष के कारण जुंटा प्रमुख जनरल मामादी डूम्बूया की जीत तय मानी जा रही है। चार साल पहले सत्ता संभालने के बाद डूम्बूया पर विपक्ष और असहमति को दबाने के आरोप लगे हैं। खनिज संपदा से भरपूर होने के बावजूद देश की आधी से ज्यादा आबादी गरीबी और खाद्य संकट से जूझ रही है।

महिला प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी पर बढ़ा बवाल
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में महिला प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी को लेकर मानवाधिकार संकट गहराने के आरोप लगे हैं। मंझू शोरी इलाके में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर पुलिस कार्रवाई की बलूचिस्तान बार काउंसिल ने कड़ी निंदा की है। रिपोर्ट के अनुसार महिलाएं लंबे समय से चली आ रही समस्याओं के समाधान की मांग कर रही थीं। बार काउंसिल ने इसे पाकिस्तान के संविधान, कानून और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मानकों का उल्लंघन बताया।

भारतवंशी की मौत पर कनाडा की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बरसे मस्क
दुनिया के दिग्गज अरबपति एलन मस्क ने कनाडा की स्वास्थ्य प्रणाली की कड़ी आलोचना की है। एडमोंटन के एक अस्पताल में इलाज के लिए 8 घंटे तक इंतजार करने के बाद भारतीय मूल के प्रशांत श्रीकुमार (44) की मौत हो गई थी।

इस घटना पर मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जब सरकार स्वास्थ्य सेवा संभालती है, तो उसका हाल डीएमवी (मोटर वाहन विभाग) जैसा हो जाता है। प्रशांत को 22 दिसंबर को सीने में दर्द के बाद अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उन्हें 8 घंटे तक प्रतीक्षालय में बैठाए रखा गया। जब 8 घंटे बाद उन्हें इलाज मिला, तो कुछ ही मिनटों में उनकी मौत हो गई। प्रशांत की पत्नी निहारिका ने न्याय की मांग करते हुए अस्पताल के कर्मचारियों की जवाबदेही तय करने को कहा है। स्थानीय भारतीय समुदाय के नेताओं का भी कहना है कि कनाडा की स्वास्थ्य सेवाएं पिछले 30 वर्षों में काफी खराब हुई हैं।

बांग्लादेश में हिंदू श्रमिक की हत्या की अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने की निंदा
भारतवंशी अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने बांग्लादेश के एक कपड़ा कारखाने में काम करने वाले हिंदू श्रमिक की हत्या की निंदा की। उन्होंने वैश्विक समुदाय से ऐसे घृणित कृत्यों के खिलाफ आवाज उठाने का आग्रह किया। खन्ना ने सोशल मीडिया पर शनिवार को एक पोस्ट में दास की हत्या को भयानक घटना बताया। डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य व सांसद खन्ना ने कहा, मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उसके मित्रों और परिवार के साथ हैं। 

बांग्लादेश के मतदाता बने बीएनपी के कार्यवाहक  अध्यक्ष तारीक रहमान
बांग्लादेश के चुनाव आयोग ने रविवार को बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारीक रहमान को 12 फरवरी को होने वाले आम चुनाव से पहले मतदाता सूची में जोड़ लिया। एक दिन पहले, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के 60 वर्षीय नेता ने चुनाव आयोग के कार्यालय में जाकर बायोमेट्रिक एनरोलमेंट के लिए फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन दिए। उन्होंने पहले ही अपना मतदाता पंजीकरण जमा कर दिया था।

ब्राजील: छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट की मौत

ब्राजील के रियो डी जनेरियो के कोपाकबाना समुद्र तट के पास एक विज्ञापन बैनर ले जा रहा विमान समुद्र में गिर गया, जिससे पायलट की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पायलट के शव को पहचान के लिए चिकित्सा परीक्षक के कार्यालय भेजा गया है। दमकल विभाग की बचाव टीमें घटनास्थल पर जेट स्की, नावों, गोताखोरों और हवाई सहायता का उपयोग कर रही थीं। खोज में संभावित अतिरिक्त पीड़ितों और मलबे का पता लगाने के लिए सोनार उपकरण का भी इस्तेमाल किया जा रहा था।

अधिकारियों द्वारा जारी किए गए सुरक्षा कैमरे के फुटेज में विमान को दोपहर 12:30 बजे (1530 जीएमटी) के आसपास समुद्र तट के पास समुद्र में नाक के बल गिरते हुए दिखाया गया है। ब्राजील की वायुसेना ने बताया कि उसने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। यह विमान एक विज्ञापन कंपनी का सेस्ना 170ए विमान था।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में 4 आतंकवादी ढेर

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान प्रांत के कलात जिले में चार आतंकवादियों को मार गिराया। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के अनुसार, कलात जिले में आतंकवादियों के संदिग्ध ठिकाने पर छापे के दौरान उन्हें मारा गया। पिछले हफ्ते, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान के कलात, कोहलू और पंजगुर इलाकों में तीन अलग-अलग इंटेलिजेंस-आधारित ऑपरेशनों में कम से कम 17 आतंकवादियों को मार गिराया।

इस बीच, इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (PICSS) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, 2025 पाकिस्तान में आतंकवादियों के लिए सबसे घातक साल साबित हुआ, जिसमें साल भर में 2,115 लोग मारे गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि 664 सुरक्षाकर्मियों ने भी अपनी जान गंवाई, जबकि 580 नागरिक आतंकवादी हमलों का शिकार हुए।
 

तुर्किए में आंतकी मुठभेड़ में सात पुलिसकर्मी घायल

तुर्किए के सरकारी मीडिया ने बताया कि सोमवार को उत्तर-पश्चिमी तुर्किए में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सात पुलिसकर्मी घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह झड़प इस्तांबुल के दक्षिण में यालोवा प्रांत में हुई, जब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर पर छापेमारी की, जहां आतंकी छिपे हुए थे। हालांकि आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी कर दी, जिसमें गोली लगने से सात पुलिस अधिकारी घायल हो गए। अब पड़ोसी बर्सा प्रांत से स्पेशल फोर्स को ऑपरेशन के लिए भेजा गया। घायल अधिकारियों में से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है।

पिछले हफ़्ते, पुलिस ने एक साथ कई छापे मारे और चरमपंथी ग्रुप के 115 आतंकियों को हिरासत में लिया, जो कथित तौर पर क्रिसमस और नए साल के जश्न को निशाना बनाकर हमले की योजना बना रहे थे। अधिकारियों ने कहा कि ग्रुप ने जश्न के दौरान, खासकर गैर-मुसलमानों के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान किया था। आतंकी संगठन आईएस ने हाल के वर्षों में तुर्किए में कई घातक हमले किए हैं, जिसमें 1 जनवरी, 2017 को नए साल के जश्न के दौरान इस्तांबुल के एक नाइटक्लब में हुई गोलीबारी भी शामिल है, जिसमें 39 लोग मारे गए थे।

तुर्किए में मुठभेड़ में छह आतंकी ढेर

उत्तर-पश्चिमी तुर्किए में पुलिस और आतंकियों के बीच हुई झड़प में इस्लामिक स्टेट के 6 आतंकवादी और तीन पुलिस अधिकारी मारे गए हैं।

 

माल्विनास संप्रभुता विवाद पर बोले भारत में अर्जेंटीना के राजदूत

माल्विनास संप्रभुता विवाद पर, भारत में अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो कॉसिनो ने कहा, 'वे इलाके स्पेनिश साम्राज्य का हिस्सा थे, जो हमें 1816 में आजाद होने पर स्पेन से विरासत में मिले थे। लेकिन फिर 1833 में यूनाइटेड किंगडम ने उन पर गैर-कानूनी कब्ज़ा कर लिया। अर्जेंटीना इतने समय से इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से जवाब देने का अनुरोध कर रहा है। इस साल पहली बार UN जनरल असेंबली ने इस समस्या पर बात की और पार्टियों से डिप्लोमैटिक समाधान खोजने के लिए कहा। संयुक्त राष्ट्र में गए इस मामले को गए 60 साल हो गए हैं। भारत की भूमिका बहुत जरूरी थी क्योंकि उस समय, 50 के दशक और 60 के दशक में, जब भारत आज़ाद हुआ, तो भारत एशिया, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के कुछ हिस्सों में उपनिवेशवाद खत्म करने की आवाज़ बन गया। इसीलिए यह ज़रूरी था कि भारत उस समय इस प्रस्ताव का समर्थन करता।'
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed