सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Mexico Train Derail News Updates Interoceanic Rail Oaxaca to Veracruz train accident Nizanda casualties rescue

Mexico Train Derail: मेक्सिको में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बे; 13 लोगों की मौत और 90+ घायल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला। Published by: ज्योति भास्कर Updated Mon, 29 Dec 2025 08:10 AM IST
सार

उत्तरी अमेरिकी देश- मेक्सिको में बड़ा रेल हादसा हुआ है। ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण हुई इस दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हुई है। 98 यात्रियों के घायल होने की खबर है। हादसे के बाद प्रशांत महासागर को मैक्सिको की खाड़ी से जोड़ने वाली रेल लाइन पर यातायात ठप हो गया। राष्ट्रपति शिनबाम ने हताहतों की मदद के लिए घटनास्थल पर सरकारी एजेंसियों को भेजने के निर्देश दिए हैं। जानिए इस हादसे से जुड़े अपडेट्स

विज्ञापन
Mexico Train Derail News Updates Interoceanic Rail Oaxaca to Veracruz train accident Nizanda casualties rescue
मेक्सिको में बड़ा रेल हादसा - फोटो : एक्स@pastormatias02 / अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेक्सिको रेल हादसे में 13 लोगों की मौत और 98 लोगों के घायल होने की खबर है। राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखे पोस्ट में बताया कि नौसेना ने 13 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। राष्ट्रपति ने कहा कि सरकारी राहत और बचाव कार्य एजेंसियों को मौके पर भेजा गया है। गवर्नर सोलोमन जारा को भी पीड़ित यात्रियों की हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि इस रेल सेवा की शुरुआत साल 2023 में हुई थी और सरकार इसे रणनीतिक अहमियत के नजरिए से और विकसित कर रही है।

Trending Videos


रेल हादसे के बाद विचलित कर रहीं तस्वीरें
सोशल मीडिया के साथ-साथ स्थानीय मीडिया में भी हादसे की विचलित करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। एक्सहैंडल @pastormatias02 पर जारी वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है। एक अन्य यूजर- @raulbrindis ने भी निजांडा शहर के पास हादसे का शिकार हुई ट्रेन की तस्वीरें साझा की हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन


गवर्नर का बयान- 60 से अधिक घायल यात्री अस्पताल में भर्ती

राष्ट्रपति शिनबाम के निर्देश पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। ओक्साका के गवर्नर सोलोमन जारा ने बताया कि रेल हादसे का शिकार हुए 60 से अधिक यात्रियों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 


गंभीर रूप से घायलों को रेफर किया गया
गवर्नर सोलोमन ने एक्स हैंडल पर जारी बयान में लिखा, 11 लोगों का इलाज स्यूदाद इक्स्टेपेक के जनरल हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। 22 घायलों को जुचिटान के जनरल हॉस्पिटल भेजा गया है, जबकि 29 घायल यात्रियों को माटियास रोमेरो के IMSS ज़ोन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को तेहुआंतेपेक के जनरल हॉस्पिटल में भेजा गया। पांच अन्य घायलों को सलीना क्रूज जनरल हॉस्पिटल रेफर किया गया है।


हादसे के तत्काल बाद क्या जानकारी मिली?

दुर्घटना के तत्काल बाद गवर्नर ने बयान जारी किया। निजांडा के पास हुई रेल दुर्घटना पर गहरा दुख जताते हुए उन्होंने बताया कि हादसे के समय ट्रेन में 250 लोग सवार थे। 139 यात्री सुरक्षित हैं। जान गंवाने वाले 13 मृतकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए गवर्नर ने कहा, सरकार हरसंभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।



राष्ट्रपति ने कहा- सरकार के शीर्ष अधिकारी पीड़ितों से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे

इसके अलावा राष्ट्रपति शिनबाम ने कहा, नौसेना सचिवालय से मिली सूचना के मुताबिक अंतरमहासागरीय रेल दुर्घटना में 13 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा, 'नौसेना सचिव और गृह मंत्रालय के उप सचिव को घटनास्थल पर जाकर मृतकों के परिवारों से व्यक्तिगत रूप से मिलने का निर्देश दिया गया है।


ये भी पढ़ें- Andhra Pradesh: टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो कोच में लगी आग, एक की मौत; फोरेंसिक टीमें जांच में जुटीं
 

2023 में शुरु हुई थी यह रेल सेवा
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जो रेल हादसे का शिकार हुई है, इसका संचालन प्रशांत महासागर और मेक्सिको की खाड़ी के बीच किया जाता है। साल 2023 में तत्कालीन राष्ट्रपति ओब्राडोर ने इस रेल सेवा की शुरुआत की थी। सरकार के मुताबिक यह रेल सेवा दक्षिणी मेक्सिको में रेल यात्रा को बढ़ावा देने के मकसद से शुरू की गई। प्रशांत महासागर और मेक्सिको की खाड़ी के बीच स्थित संकरे भूभाग पर रेलवे ट्रैक बिछाए गए। बता दें कि सरकार तेहुआंटेपेक (Tehuantepec) में बुनियादी ढांचे का विकास करने की दिशा में सरकार व्यापक प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें- US: ह्यूस्टन में तीन शव मिलने के बाद सीरियल किलर की अफवाह फैली, लोग डरे; दलदली जगह से मिल रही लाशें

क्यों खास है यह अंतरमहासागरीय रेल सेवा?

गौरतलब है कि जिस रेल मार्ग पर हादसा हुआ है, यह मेक्सिको की सरकार के लिए बेहद अहम है। अमेरिका के साथ तनातनी के बीच इस उत्तरी अमेरिकी देश की सरकार पानी से घिरे भूभाग को अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए एक रणनीतिक गलियारे में बदलने का प्रयास कर रही है। विकास परियोजनाओं से जुड़ी खबरों के मुताबिक इस इलाके में आने वाले समय में और बंदरगाह और रेल लाइनें होंगी जो अटलांटिक और प्रशांत महासागरों को जोड़ने में मददगार साबित होगी। फिलहाल जिस पटरी पर हादसा हुआ है, इस पर ट्रेन का संचालन सलीना क्रूज बंदरगाह से कोएट्ज़ाकोल्कोस के बीच होता है, जिसकी लंबाई 290 किलोमीटर है।


अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed