बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार अत्याचार के विरोध में अब राजस्थान में भी विरोध तेज हो गया है। इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने हाल ही में बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की निर्मल हत्या के विरोध में आक्रोश जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, वे जिहादी मानसिकता के विरोध में एकजुट हुए हैं। वहीं, वीएचपी कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन करके सरकार का ध्यान इस ओर खींचने का प्रयास किया है। आक्रोश जताने बड़ी संख्या में बजरंग दल और बीजेपी के कार्यकर्ता शहर के मुख्य जालोरी गेट चौराहे पहुंचे, जहां एकजुट होकर उन्होंने बांग्लादेश के विरोध में नारेबाजी की।
विहिप के वरिष्ठ नेता डॉक्टर राम गोयल ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ और अत्याचार पर गहरा रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के पाकिस्तान से विघटन के समय 23% हिंदू थे और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी मौजूद थे। लेकिन मौजूदा हालात में बदलते परिदृश्य में महज 8% हिंदू वहां रहे हैं, जिनका भी रहना वहां दुभर हो रहा है। राम गोयल ने कहा कि जैसे पाकिस्तान में हिंदुओं का हुआ है, वैसा ही अब बांग्लादेश में होने जा रहा है। जबकि इसके उलट भारत में 5 करोड़ से अधिक बांग्लादेशी निवास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: नागौर में CM भजनलाल के कार्यक्रम स्थल पर जा रहे 150 प्रदर्शनकारी हिरासत में, कांग्रेस नेता भी शामिल; जानें
चेतावनी भरे लहले में राम गोयल ने कहा कि यदि इसका उलट यहां कर दिया जाए तो स्थितियां कुछ और हो सकती है। उन्होंने भारत की सरकार से इस मामले में त्वरित एक्शन लेने की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत स्तर के विक्रम उपाध्याय ने कहा कि बांग्लादेश को अपनी हरकतों से बाज आना चाहिए अन्यथा यह स्थितियां यहां पर पैदा हो सकती हैं। प्रदर्शन के दौरान जालोरी गेट पर पुलिस का बड़ा जाब्ता मौजूद रहा, वहीं यातायात को सुचारु रखने के लिए पुलिस कर्मचारी भी लगातार कोशिश कर रहे थे।