सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के बजरिया और पुराने शहर को जोड़ने वाले हम्मीर पुल पर धान की बोरियों से भरा एक ट्रेलर पलट गया, जिससे पुल पर यातायात बाधित हो गया। घटना तड़के करीब चार बजे की बताई जा रही है। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
मध्यप्रदेश से हरियाणा जा रहा था ट्रेलर
ट्रेलर चालक झुंझुनू निवासी धर्मेन्द्र ने बताया कि वह मध्यप्रदेश के श्योपुर से करीब 800 बोरियां धान लेकर हरियाणा जा रहा था। जैसे ही वह हम्मीर पुलिया पर पहुंचा, वहां खड़ी आरटीओ की गाड़ी ने ट्रेलर को रुकवाया। आरटीओ से बातचीत के बाद चालक ने आगे बढ़ने का प्रयास किया।
चौड़ीकरण कार्य के कारण बनी कच्ची सड़क बनी वजह
चालक के अनुसार, इन दिनों हम्मीर पुल के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, जिससे पुल की एक तरफ की सड़क कच्ची और मिट्टी की बनी हुई है। जैसे ही ट्रेलर को मोड़ने का प्रयास किया गया, वह कच्ची सड़क की ओर उतर गया और ओवरलोडिंग के कारण असंतुलित होकर पलट गया।
यह भी पढ़ें- Baran News: अंता के पास भीषण सड़क हादसा; डिवाइडर पर सो रहे दो किसानों को बस ने कुचला, दोनों की मौत
सड़क पर बिखरी धान की बोरियां, पुलिस ने खुलवाया मार्ग
ट्रेलर पलटने से उसमें भरी धान की बोरियां सड़क पर बिखर गईं, जिससे रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। सूचना मिलने पर सवाई माधोपुर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन व जेसीबी की मदद से ट्रेलर को हटवाया। काफी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू कराया गया। हादसे में ट्रेलर चालक और परिचालक को केवल मामूली खरोंच आई। पुलिस ने बताया कि समय रहते मार्ग खोल दिया गया, जिससे यातायात व्यवस्था सामान्य हो सकी।