{"_id":"69522b68ededff1375054887","slug":"video-gold-and-silver-worth-80-lakh-rupees-stolen-from-a-jewelers-shop-in-jalandhar-2025-12-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"जालंधर में ज्वैलर्स की दुकान से 80 लाख का सोना-चांदी चोरी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
जालंधर में ज्वैलर्स की दुकान से 80 लाख का सोना-चांदी चोरी
जालंधर के शहीद बाबूलाल सिंह नगर में स्थित बब्बर ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी हो गई। 12 लुटेरों ने सिब्बल से दुकान के ताले तोड़े और बड़ी मात्रा में गहने चोरी कर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि 6 से 7 चोर दुकान के ताले सिब्बल से तोड़ते हैं, जबकि अन्य चोर आसपास खड़े होकर नजर रख रहे हैं।
बब्बर ज्वेलर्स के मालिक सोनू बब्बर ने बताया कि चोर दुकान से 25 तोले चांदी और 6 तोले सोना ले गए। पीड़ित दुकानदार के अनुसार दुकान से 80 लाख की चोरी हुई है। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी आतिश भाटिया पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने दुकान में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कई बदमाश दुकान में घुसते हैं और कुछ ही समय में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।
फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की संख्या, उनकी गतिविधियों और आने-जाने के रास्तों का पता लगाने में जुटी हुई है। शुरुआती जांच में यह भी आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों को दुकान की अंदरूनी जानकारी पहले से थी। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का दावा किया जा रहा है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में भी लगे कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। फिलहाल अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।