{"_id":"6947a353a9ab9903810f1541","slug":"video-jalandhar-police-caso-operation-8-smugglers-were-arrested-and-7-cases-were-registered-2025-12-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"जालंधर ग्रामीण पुलिस का एक्शन: कासो ऑपरेशन में 8 तस्कर गिरफ्तार, 7 केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जालंधर ग्रामीण पुलिस का एक्शन: कासो ऑपरेशन में 8 तस्कर गिरफ्तार, 7 केस दर्ज
मादक पदार्थों की तस्करी और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसते हुए जालंधर ग्रामीण पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों में व्यापक कासो ऑपरेशन चलाया। यह विशेष अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह विर्क के निर्देशों और पुलिस अधीक्षक (जांच) सरबजीत राय की निगरानी में अंजाम दिया गया। अभियान के दौरान अलग-अलग उपमंडलों में डीएसपी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने संवेदनशील क्षेत्रों, बस स्टैंडों, सुनसान इमारतों, खुले मैदानों और नशे की गतिविधियों की आशंका वाले स्थानों पर कड़ी जांच की। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों से गहन पूछताछ की, वाहनों की तलाशी ली और सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया। इस कार्रवाई के तहत कुल 7 मामले दर्ज किए गए और 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 313 गोलियां और 2 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि ‘नशीली दवाओं के खिलाफ जंग’ अभियान के तहत पुलिस लगातार तस्करों और उनके नेटवर्क को तोड़ने के लिए सख्त कदम उठा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशा करने वाले युवाओं को नशामुक्ति केंद्रों से जोड़ा जाएगा, जबकि नशा सप्लाई करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने इस दौरान कई अहम सूचनाएं भी जुटाई हैं, जिनके आधार पर आने वाले समय में और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने आम जनता से अपील की कि यदि कहीं भी नशे से जुड़ी गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।