सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   young man who caught with weapon beaten up by villagers in Jalandhar

Punjab: फूट पड़ा ग्रामीणों का गुस्सा... हथियार के साथ पकड़े युवक की धुनाई, नशे के खिलाफ गांव में सख्त पहरा

संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Sun, 21 Dec 2025 02:05 PM IST
सार

पंजाब के जालंधर में नशे के खिलाफ गांव के लोग एकजुट हो गए हैं। लोग गांव में पहरा दे रहे हैं ताकि कोई भी नशा तस्कर या नशेड़ी उनके गांव में न आ सके। ऐसे ही एक युवक को गांव के लोगों ने पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी। 

विज्ञापन
young man who caught with weapon beaten up by villagers in Jalandhar
युवक की धुनाई करते लोग। - फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जालंधर से सटे गांव दियालपुर में नशे के बढ़ते कारोबार और लगातार हो रही लूटपाट से तंग आकर ग्रामीणों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। चार गांवों के लोगों ने आपसी सहमति से गांव की सीमाओं पर नाकाबंदी कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन हालात नहीं सुधरे, इसलिए मजबूर होकर खुद मोर्चा संभालना पड़ा। 
Trending Videos


नाकाबंदी के दौरान 2 मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों को रोका गया। इस दौरान एक युवक मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी, जिससे शक और गहरा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से तेजधार हथियार और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। 
विज्ञापन
विज्ञापन




युवक गांव का निवासी नहीं है, जिससे ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया। ग्रामीणों के अनुसार युवक ने बताया कि वह दोस्त से मिलने आया था, लेकिन पूछताछ में वह किसी भी सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। 

गांववासियों का कहना है कि नशे के कारण बाहरी और असामाजिक तत्व गांवों का माहौल खराब कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि नशा तस्करों और अपराधियों के खिलाफ सख्त और प्रभावी कार्रवाई की जाए, ताकि गांवों में फिर से शांति बहाल हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed