{"_id":"694811e0d94c5f719103bcda","slug":"a-case-has-been-filed-against-36-people-for-blocking-the-road-ayodhya-news-c-97-1-ayo1005-139852-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: सड़क जाम करने पर 36 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: सड़क जाम करने पर 36 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Sun, 21 Dec 2025 08:57 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जाना बाजार। हैदरगंज थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के बाद सड़क जाम करने के मामले में नया मोड़ आया है। हैदरगंज पुलिस ने 36 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। उप निरीक्षक अरुण कुमार यादव ने दर्ज एफआईआर में बताया कि 17 दिसंबर को देर शाम करीब 7:30 बजे वह रखौना निवासी मृतक विजय श्याम विश्वकर्मा के घर पर मौजूद थे।
मृतक की भांजी उमा विश्वकर्मा के उकसाने पर मृतक के घर पर भीड़ में मौजूद रखौना निवासी दीपचंद्र, जयप्रकाश, शिव प्रसाद, रामावती, नीलम, राजेश, शिवराम और भोपा डुहिया हैदरगंज निवासी संजय आदि इकट्ठा हुए। बिना अनुमति के पुलिस के विरुद्ध नारा लगाते हुए करीब दो-तीन घंटे तक धरना दिया। इससे धोबना चौराहा, फुलौना रोड बाधित हो गया।
सड़क जाम होने से राहगीरों और एंबुलेंस में लेटे मरीजों को परेशानी हुई। सवारी वाहन में बैठीं महिलाएं व बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे, जिससे अफरातफरी का माहौल रहा। घटनाक्रम से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए अतिरिक्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की मांग की गई। मौके पर हैदरगंज पुलिस के अलावा बीकापुर, तारुन की पुलिस, नायब तहसीलदार बीकापुर, क्षेत्रधिकारी बीकापुर भी मौके पर आ गए। थानाध्यक्ष विवेक राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
मृतक की भांजी उमा विश्वकर्मा के उकसाने पर मृतक के घर पर भीड़ में मौजूद रखौना निवासी दीपचंद्र, जयप्रकाश, शिव प्रसाद, रामावती, नीलम, राजेश, शिवराम और भोपा डुहिया हैदरगंज निवासी संजय आदि इकट्ठा हुए। बिना अनुमति के पुलिस के विरुद्ध नारा लगाते हुए करीब दो-तीन घंटे तक धरना दिया। इससे धोबना चौराहा, फुलौना रोड बाधित हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क जाम होने से राहगीरों और एंबुलेंस में लेटे मरीजों को परेशानी हुई। सवारी वाहन में बैठीं महिलाएं व बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे, जिससे अफरातफरी का माहौल रहा। घटनाक्रम से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए अतिरिक्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की मांग की गई। मौके पर हैदरगंज पुलिस के अलावा बीकापुर, तारुन की पुलिस, नायब तहसीलदार बीकापुर, क्षेत्रधिकारी बीकापुर भी मौके पर आ गए। थानाध्यक्ष विवेक राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
