{"_id":"6948138eb9d8bf3dc90c2135","slug":"ayodhya-will-get-the-gift-of-a-circuit-house-in-the-new-year-ayodhya-news-c-97-1-ayo1002-139867-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: नए साल में अयोध्या को मिलेगी सर्किट हाउस की सौगात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: नए साल में अयोध्या को मिलेगी सर्किट हाउस की सौगात
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Sun, 21 Dec 2025 09:04 PM IST
विज्ञापन
12-कौशल्याघाट पर जारी सर्किट हाऊस का निर्माण कार्य- सूचना विभाग
विज्ञापन
अयोध्या। शहर में अतिथि सुविधाओं और प्रशासनिक ढांचे का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में कौशल्या घाट के समीप एक अत्याधुनिक और भव्य सर्किट हाउस का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। यह सर्किट हाउस भविष्य में प्रशासनिक गतिविधियों, वीवीआईपी प्रवास और उच्चस्तरीय बैठकों का प्रमुख केंद्र बनेगा। तीन से चार महीने में निर्माण पूरा हो जाएगा।12.13 करोड़ रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग इसका निर्माण करा रहा है। अब तक 57 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या में विशिष्ट अतिथियों की आवाजाही में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। इसके साथ ही देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। इससे प्रशासनिक बैठकों, सुरक्षा व्यवस्थाओं और सरकारी गतिविधियों की आवश्यकता भी कई गुना बढ़ गई है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए सर्किट हाउस के निर्माण का निर्णय लिया, ताकि अयोध्या आने वाले वीआईपी और वरिष्ठ अधिकारियों को बेहतर, सुरक्षित और सुविधाजनक आवास उपलब्ध कराया जा सके। निर्माण कार्य में पर्यावरण अनुकूल सामग्री के उपयोग के साथ-साथ सौर ऊर्जा और आधुनिक तकनीकों को शामिल करने पर भी विचार किया जा रहा है।
इनसेट
प्रशासनिक बैठकों और सम्मेलनों के लिए कॉन्फ्रेंस हॉल
नया सर्किट हाउस कुल 30 कमरों से सुसज्जित होगा, जिनमें दो वीआईपी सुइट शामिल किए गए हैं। यह सुइट अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे और विशिष्ट अतिथियों के लिए आरक्षित रहेंगे। भवन में मॉड्यूलर किचन, विशाल डाइनिंग हॉल, आकर्षक वॉल लाइटिंग, पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था और लग्जरी बाथरूम जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अतिरिक्त प्रशासनिक बैठकों और सम्मेलनों के आयोजन के लिए कॉन्फ्रेंस हॉल और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी प्रस्तावित हैं, जिससे यह भवन बहुउद्देश्यीय उपयोग के लिए सक्षम बन सके।
Trending Videos
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या में विशिष्ट अतिथियों की आवाजाही में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। इसके साथ ही देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। इससे प्रशासनिक बैठकों, सुरक्षा व्यवस्थाओं और सरकारी गतिविधियों की आवश्यकता भी कई गुना बढ़ गई है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए सर्किट हाउस के निर्माण का निर्णय लिया, ताकि अयोध्या आने वाले वीआईपी और वरिष्ठ अधिकारियों को बेहतर, सुरक्षित और सुविधाजनक आवास उपलब्ध कराया जा सके। निर्माण कार्य में पर्यावरण अनुकूल सामग्री के उपयोग के साथ-साथ सौर ऊर्जा और आधुनिक तकनीकों को शामिल करने पर भी विचार किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनसेट
प्रशासनिक बैठकों और सम्मेलनों के लिए कॉन्फ्रेंस हॉल
नया सर्किट हाउस कुल 30 कमरों से सुसज्जित होगा, जिनमें दो वीआईपी सुइट शामिल किए गए हैं। यह सुइट अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे और विशिष्ट अतिथियों के लिए आरक्षित रहेंगे। भवन में मॉड्यूलर किचन, विशाल डाइनिंग हॉल, आकर्षक वॉल लाइटिंग, पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था और लग्जरी बाथरूम जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अतिरिक्त प्रशासनिक बैठकों और सम्मेलनों के आयोजन के लिए कॉन्फ्रेंस हॉल और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी प्रस्तावित हैं, जिससे यह भवन बहुउद्देश्यीय उपयोग के लिए सक्षम बन सके।
