सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   Electricity bills have not been paid for a long time, lagging behind in OTS also

Ayodhya News: लंबे समय से नहीं दिया बिजली बिल, ओटीएस में भी पीछे

संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या Updated Sun, 21 Dec 2025 08:58 PM IST
विज्ञापन
Electricity bills have not been paid for a long time, lagging behind in OTS also
विज्ञापन
अयोध्या। लंबे समय तक बिजली बिल न जमा करने वाले उपभोक्ता एकमुश्त समाधान योजना में भी पीछे हैं। अब तक योजना के तहत पात्र उपभोक्ताओं में से महज 11.28% ने ही पंजीकरण कराया है। निर्धारित अवधि में योजना का लाभ न लेने पर इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई का दावा किया जा रहा है।
Trending Videos

वैसे तो जिले के 2,75,638 उपभोक्ताओं पर 458 करोड़ रुपये बिल बाकी है। इनमें 1,19,761 ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने लंबे समय से बिल नहीं चुकाया है। इन पर बिजली निगम का 235.43 करोड़ बकाया है। इन्हें एकमुश्त समाधान योजना के तहत पहली बार सरचार्ज माफी के साथ मूलधन में छूट दी जा रही है, लेकिन तब भी बकायेदार योजना में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

19 दिसंबर की रिपोर्ट के अनुसार अब तक योजना के तहत 13,508 उपभोक्ताओं ने ही पंजीकरण कराया है। इनमें भी 7,516 ने पूर्ण भुगतान किया है। कुल मिलाकर अब तक लंबे समय से बिल न चुकाने वाले उपभोक्ताओं ने 9.33 करोड़ रुपये ही जमा किए हैं। दर्शननगर डिवीजन के सर्वाधिक 5,912 उपभोक्ताओं ने 4.12 करोड़, रुदौली के 3,273 ने 2.30 करोड़, मिल्कीपुर के 3423 लोगों ने 2.16 करोड़ और शहरी क्षेत्र के 1294 उपभोक्ताओं ने 74.94 लाख जमा किए हैं।
दर्शननगर डिवीजन में है सर्वाधिक बकाया
लंबे समय से बिल न जमा करने वाले सर्वाधिक 46,827 उपभोक्ता दर्शननगर डिवीजन में हैं। इन पर 83.76 करोड़ रुपये की देनदारी है। इसके अलावा मिल्कीपुर के 37,014 पर 79.04 करोड़, रुदौली के 30,157 लोगों पर 58.58 करोड़ व शहर के 5,763 उपभोक्ताओं पर 14.04 करोड़ रुपये बाकी है।
अधीक्षण अभियंता विनय कुमार ने बताया कि लंबे समय से बिल न जमा करने वालों के लिए यह सुनहरा अवसर है। इसमें ब्याज के अलावा मूलधन पर भी छूट दी जा रही है। अगले चरण में मूलधन में छूट की सीमा घट जाएगी। इसके बाद बकायेदारों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed