{"_id":"69482807b7ca985be508e66a","slug":"saturday-was-the-coldest-night-with-temperatures-dropping-to-five-degrees-ayodhya-news-c-13-1-lko1045-1526744-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: शनिवार को रही सबसे ठंडी रात, पांच डिग्री पर लुढ़का पारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: शनिवार को रही सबसे ठंडी रात, पांच डिग्री पर लुढ़का पारा
विज्ञापन
38-भोर में ठंड व कोहरे के बीच लाइट जलाकर गंतव्य की ओर जाते वाहन।-संवाद
विज्ञापन
अयोध्या। सीजन की सबसे ठंडी रात शनिवार को रही। न्यूनतम तापमान लुढ़क कर अब तक के सबसे निचले स्तर पांच डिग्री पर पहुंच गया। इस बीच पश्चिमी विक्षोभ के गुजर जाने के चलते अगले दो दिन मौसम में आंशिक परिवर्तन हो सकता है। ऐसे में कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं।
शनिवार रात न्यूनतम तापमान एक दिन पहले और सामान्य दोनों की ही तुलना में 2.5 डिग्री की गिरावट के साथ रिकॉर्ड पांच डिग्री सेल्सियस के निचले स्तर पर पहुंच गया। ऐसे में शाम होने के बाद से ही शुरू हुई कड़ाके की ठंड के बीच गलन का दौर रात होने के साथ बढ़ता ही गया। बाहर तो ठिठुरन थी ही, घरों के भीतर भी राहत नहीं मिली। हर कोई यही कहता रहा कि आज रात तो बहुत ज्यादा ठंड है।
रविवार को सुबह हुई तो भोर में अलग-अलग क्षेत्रों में घना और मध्यम कोहरा छाया रहा। शहरी इलाकों में इसका प्रभाव कम रहा। हाईवे और अन्य मार्गों पर भी थोड़ी-थोड़ी दूरी पर कोहरा होने के चलते दृश्यता कम होने से आवागमन में परेशानी हुई। सुबह होने के साथ धीरे-धीरे कोहरे का प्रभाव कम होता गया। दोपहर में एक बजे के करीब बादलों को चीरते हुए थोड़ी देर के लिए सूर्य का प्रकाश बिखरा। इसे देखकर ही तमाम लोगों ने राहत महसूस की। हालांकि यह सुखद अहसास बहुत देर तक नहीं रह पाया।
दिन के तापमान में हो सकती है एक से दो डिग्री की बढ़ोत्तरी
दिन का तापमान भी सामान्य से सात डिग्री कम 15 डिग्री सेल्सियस रहा। एक दिन पहले की तुलना में इसमें सिर्फ एक डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. सीताराम मिश्र ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ गुजर गया है। ऐसे में 22 व 23 दिसंबर को बादलों के थोड़ा हल्का होने से हल्की धूप निकल सकती है। दिन के तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोत्तरी हो सकती है। दूसरा पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसके प्रभाव से 24 दिसंबर से एक बार फिर घने कोहरे और शीतलहर का दौर शुरू होने के आसार हैं।
Trending Videos
शनिवार रात न्यूनतम तापमान एक दिन पहले और सामान्य दोनों की ही तुलना में 2.5 डिग्री की गिरावट के साथ रिकॉर्ड पांच डिग्री सेल्सियस के निचले स्तर पर पहुंच गया। ऐसे में शाम होने के बाद से ही शुरू हुई कड़ाके की ठंड के बीच गलन का दौर रात होने के साथ बढ़ता ही गया। बाहर तो ठिठुरन थी ही, घरों के भीतर भी राहत नहीं मिली। हर कोई यही कहता रहा कि आज रात तो बहुत ज्यादा ठंड है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार को सुबह हुई तो भोर में अलग-अलग क्षेत्रों में घना और मध्यम कोहरा छाया रहा। शहरी इलाकों में इसका प्रभाव कम रहा। हाईवे और अन्य मार्गों पर भी थोड़ी-थोड़ी दूरी पर कोहरा होने के चलते दृश्यता कम होने से आवागमन में परेशानी हुई। सुबह होने के साथ धीरे-धीरे कोहरे का प्रभाव कम होता गया। दोपहर में एक बजे के करीब बादलों को चीरते हुए थोड़ी देर के लिए सूर्य का प्रकाश बिखरा। इसे देखकर ही तमाम लोगों ने राहत महसूस की। हालांकि यह सुखद अहसास बहुत देर तक नहीं रह पाया।
दिन के तापमान में हो सकती है एक से दो डिग्री की बढ़ोत्तरी
दिन का तापमान भी सामान्य से सात डिग्री कम 15 डिग्री सेल्सियस रहा। एक दिन पहले की तुलना में इसमें सिर्फ एक डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. सीताराम मिश्र ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ गुजर गया है। ऐसे में 22 व 23 दिसंबर को बादलों के थोड़ा हल्का होने से हल्की धूप निकल सकती है। दिन के तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोत्तरी हो सकती है। दूसरा पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसके प्रभाव से 24 दिसंबर से एक बार फिर घने कोहरे और शीतलहर का दौर शुरू होने के आसार हैं।
