{"_id":"6947ee62f245987e060512bf","slug":"tractor-trolley-overturns-farmer-dies-after-being-crushed-two-seriously-injured-meerut-news-c-73-1-mtd1001-105823-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दबने से किसान की मौत, दो गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दबने से किसान की मौत, दो गंभीर
संवाद न्यूज एजेंसी, मेरठ
Updated Sun, 21 Dec 2025 06:26 PM IST
विज्ञापन
टिकोला शुगर मिल से लौट रहे पलटी ट्रैक्टर ट्राली की फोटो
विज्ञापन
रामराज सर्विस रोड पर विवाह मंडप के निकट सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा
गंभीर दो लोगों को सीएचसी से मेरठ रेफर किया
संवाद न्यूज एजेंसी
बहसूमा। शनिवार देर रात टिकोला शुगर मिल में गन्ना डाल कर घर लौट रहे किसान की ट्रैक्टर ट्रॉली रामराज सर्विस रोड पर विवाह मंडप के सामने से आ रहे वाहन को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हो खेत में पलट गई। ट्रैक्टर के नीचे दबने से मोड कला निवासी किसान बहादुर 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर पर सवार अन्य दो ग्रामीण रितेश व कृष्ण भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें गंभीर हालत में सीएचसी से मेरठ रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार मोड कला निवासी कृष्ण देशवाल शनिवार को अपने ट्रैक्टर ट्राली से टिकोला शुगर मिल में गन्ना डालने गए थे। गांव के ही ट्रैक्टर चालक रितेश और खेत का काम करने वाले बहादुर भी उनके साथ गए थे। शनिवार देर रात को वह गन्ना डालकर घर लौट रहे थे। रास्ते में रामराज सर्विस रोड पर विवाह मंडप के पास सामने से रहे वाहन को बचाने की कोशिश में उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया।
ट्रैक्टर के नीचे दबने से बहादुर (40) की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल किसान कृष्ण देशवाल और रितेश को मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया। हादसे में क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर ट्राली को परिजन बिना कार्रवाई के अपने घर ले गए। सीओ मवाना पंकज लवानिया का कहना है कि हादसे में मोड कला निवासी बहादुर की हुई मौत के मामले में थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है। बहादुर का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
Trending Videos
गंभीर दो लोगों को सीएचसी से मेरठ रेफर किया
संवाद न्यूज एजेंसी
बहसूमा। शनिवार देर रात टिकोला शुगर मिल में गन्ना डाल कर घर लौट रहे किसान की ट्रैक्टर ट्रॉली रामराज सर्विस रोड पर विवाह मंडप के सामने से आ रहे वाहन को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हो खेत में पलट गई। ट्रैक्टर के नीचे दबने से मोड कला निवासी किसान बहादुर 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर पर सवार अन्य दो ग्रामीण रितेश व कृष्ण भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें गंभीर हालत में सीएचसी से मेरठ रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार मोड कला निवासी कृष्ण देशवाल शनिवार को अपने ट्रैक्टर ट्राली से टिकोला शुगर मिल में गन्ना डालने गए थे। गांव के ही ट्रैक्टर चालक रितेश और खेत का काम करने वाले बहादुर भी उनके साथ गए थे। शनिवार देर रात को वह गन्ना डालकर घर लौट रहे थे। रास्ते में रामराज सर्विस रोड पर विवाह मंडप के पास सामने से रहे वाहन को बचाने की कोशिश में उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रैक्टर के नीचे दबने से बहादुर (40) की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल किसान कृष्ण देशवाल और रितेश को मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया। हादसे में क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर ट्राली को परिजन बिना कार्रवाई के अपने घर ले गए। सीओ मवाना पंकज लवानिया का कहना है कि हादसे में मोड कला निवासी बहादुर की हुई मौत के मामले में थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है। बहादुर का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
