{"_id":"69478af2f882e2332f0fc165","slug":"meerut-tractor-trolley-returning-after-dumping-sugarcane-in-tikola-mill-overturned-farmer-died-2025-12-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: टिकोला मिल में गन्ना डालकर लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, किसान की मौत, दो लोगों की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: टिकोला मिल में गन्ना डालकर लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, किसान की मौत, दो लोगों की हालत गंभीर
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:21 AM IST
सार
Death In Accident: बहसूमा स्थित रामराज सर्विस रोड पर देर रात हुए हादसे में किसान बहादुर की मौत हो गई। बहादुर ट्रैक्टर के नीचे दब गया। वहीं रितेश और कृष्ण को गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया है।
विज्ञापन
बहादुर की फाइल फोटो और खेत में पलटा ट्रैक्टर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
टिकोला शुगर मिल से गन्ना डालकर घर लौट रहे किसान की ट्रैक्टर ट्रॉली रामराज सर्विस रोड पर स्थित बैंक्वेट हॉल के पास सामने से आ रहे वाहन को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। ट्रैक्टर के नीचे दबने से मोडकला निवासी किसान बहादुर (40) की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर पर सवार अन्य दो ग्रामीण रितेश व कृष्ण भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मेरठ रेफर किया गया है।
Trending Videos
पुलिस ने बताया कि मोडकला निवासी किसान कृष्ण देशवाल शनिवार को अपनी ट्रैक्टर ट्राली से टिकोला शुगर मिल में गन्ना डालने गए थे। उनके साथ गांव के ही ट्रैक्टर चालक रितेश व खेत का काम करने वाला बहादुर भी साथ गए थे। शनिवार देर रात गन्ना डालकर घर लौट रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रास्ते में रामराज सर्विस रोड पर स्थित बैंकट हॉल के पास सामने से रहे वाहन को बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर गहरे खेत में पलट गई। पलटे ट्रैक्टर के नीचे दबने से बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल किसान कृष्ण देशवाल व रितेश को मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया है। सीओ मवाना पंकज लवानिया का कहना है कि परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
