{"_id":"6947a339b50e4a3a840d256a","slug":"meerut-miscreants-stole-cash-and-jewelery-including-silver-umbrella-from-two-temples-2025-12-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: कमिश्नर आवास के सामने दो मंदिरों में चोरी, नगदी और चांदी के छत्र समेत आभूषण ले गए बदमाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: कमिश्नर आवास के सामने दो मंदिरों में चोरी, नगदी और चांदी के छत्र समेत आभूषण ले गए बदमाश
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:05 PM IST
सार
यूनिवर्सिटी रोड पर स्थित मां संतोषी देवी मंदिर और गोपाल मंदिर में रविवार सुबह श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचे तो चोरी का पता चला। लोगों ने आक्रोश जताते हुए वारदात के खुलासे की मांग की है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
विज्ञापन
मंदिर में चोरी की जानकारी देते हुए।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए कमिश्नर आवास के सामने ही मां संतोषी देवी और गोपाल मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर नगदी, जेवर और कीमती सामान आदि ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
शनिवार रात चोरों ने कमिश्नर आवास के सामने यूनिवर्सिटी रोड पर स्थित मां संतोषी देवी मंदिर के ताले तोड़कर अंदर से सामान और दानपत्र से नकदी चोरी कर ली। रविवार सुबह श्रद्धालु रोजाना की भांति मंदिर में पूजा अर्चना के लिए गए तो मुख्य गेट के ताले टूटे हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंदर जाकर देखा तो मंदिर का सामान बिखरा हुआ था और दो दानपात्र के ताले भी टूटे हुए थे, जिनमें से रुपये गायब थे। मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इसी दौरान श्रद्धालुओं ने पाया कि मां संतोषी देवी मंदिर के बराबर में गोपाल मंदिर के भी ताले टूटे हुए हैं और सामान गायब है।
लोगों ने बताया कि मंदिर में पहले पुजारी रहते थे, अब सर्दी अधिक होने या किसी अन्य कारण से पुजारी रात्रि में नहीं रहते। इसी का फायदा उठाकर चोरी ने वारदात की है। सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है।
