{"_id":"6950d4ea183e5e978707da57","slug":"video-program-at-devi-talab-temple-to-celebrate-new-year-2025-12-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"देवी तालाब मंदिर में चौकी: 56 व्यंजनों का प्रसाद लगेगा, होशियारपुर की भजन मंडली करेगी मां का गुणगान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देवी तालाब मंदिर में चौकी: 56 व्यंजनों का प्रसाद लगेगा, होशियारपुर की भजन मंडली करेगी मां का गुणगान
नए साल के स्वागत के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बीच शहर के मंदिरों, गुरुद्वारों और अन्य धार्मिक स्थानों पर पूजा-अराधना के साथ नए साल का स्वागत किया जाएगा, ताकि आने वाला वर्ष परमात्मा की कृपा से खुशियों से भरपूर हो।
इसी मनोरथ को मद्देनजर यह कार्यक्रम शाम 7 बजे शुरू होकर देर रात 12 बजे तक चलेंगे। रात 12 बजे गुरुद्वारों में परमात्मा के चरणों में सरबत के भले के लिए और मंदिरों में मंगलकामना करते हुए विश्व शांति के लिए पूजा-अर्चना की जाएगी।
श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी की ओर से 31 दिसंबर को मंदिर के पावन दरबार में विदाई वर्ष 2025 और सुस्वागतम् वर्ष 2026 के उपलक्ष्य में धार्मिक आयोजन श्रद्धापूर्वक करवाया जा रहा है। इसकी तैयारियां जोरों-शोरों के साथ चल रही हैं। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए परविंदर बहल ने बताया कि धार्मिक आयोजन बुधवार को रात 8 बजे से रात 12 बजे तक पंजाब के सुप्रसिद्ध कलाकार मां भगवती के चरणों में हाजिरी भरेंगे। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक कमेटी की ओर से भक्तों के लिए महाप्रसाद का प्रबंध किया गया। मंदिर प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि नए साल के आगमन को लेकर तैयारियां की जा रहीं हैं। सेवादारों की ड्यूटियां लगाई गईं हैं।
शहर के विभिन्न गुरुद्वारा साहिब में भी 31 दिसंबर की रात को गुरमत समागम किए जाएंगे। गुरुघर में माथा टेककर संगत सभी के भले की अरदास करेगी। नए साल का आगाज धूमधाम से किया जाएगा।
इसमें गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा माडल टाउन, गुरुद्वारा नौंवी पातशाही दुख निवारण साहिब गुरु तेग बहादर नगर, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आदर्श नगर, गुरुद्वारा तेग बहादर साहिब सेंट्रल टाउन, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा बाजार शेखां, डेरा निर्मल संत पुरा लायलपुरी नकोदर रोड, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह मॉडल हाउस, गुरुद्वारा छेवीं पातशाही बस्ती शेख, गुरुद्वारा चरण कंवल बस्ती शेख व अन्य गुरुद्वारों में रात 7 बजे से धार्मिक आयोजन शुरू हो जाएंगे और मध्य रात्रि को पुष्प वर्षा की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।