{"_id":"695226387922ce8c7c05f156","slug":"man-murdered-in-jalandhar-stabbed-in-the-stomach-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"जालंधर में युवक की हत्या: विवाद के बाद दोस्तों ने पेट में मारा चाकू, डेढ़ माह पहले जेल से बाहर आया था आशु","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
जालंधर में युवक की हत्या: विवाद के बाद दोस्तों ने पेट में मारा चाकू, डेढ़ माह पहले जेल से बाहर आया था आशु
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 29 Dec 2025 12:27 PM IST
सार
आशु करीब डेढ़ माह पहले ही जेल से बाहर आया था और पिछले तीन दिनों से घर में ही रह रहा था। मृतक के पिता कन्ना सिद्धू ने आरोप लगाया कि उनके बेटे के दोस्त तरन सिंह और उसकी बुआ के बेटे ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
विज्ञापन
जालंधर में युवक की हत्या
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर के थाना रामामंडी क्षेत्र अंतर्गत रविदास कॉलोनी में सोमवार तड़के एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां 20 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान आशु निवासी रविदास कॉलोनी के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और दहशत का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 4 बजे आशु का अपने दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया। इसी दौरान दोस्तों ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। परिजनों का कहना है कि हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 4 बजे आशु का अपने दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया। इसी दौरान दोस्तों ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। परिजनों का कहना है कि हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।