{"_id":"69521b92e551f1e2a609fef2","slug":"man-committed-suicide-in-hotel-in-raikot-resident-of-jalaldiwal-village-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायकोट होटल में युवक ने दी जान: दोस्तों के साथ की पार्टी, फिर खुद को गोली मारी; 16 जनवरी को होनी थी शादी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
रायकोट होटल में युवक ने दी जान: दोस्तों के साथ की पार्टी, फिर खुद को गोली मारी; 16 जनवरी को होनी थी शादी
संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 29 Dec 2025 11:42 AM IST
सार
गुरबीर सिंह उर्फ कमल मराहड की 16 जनवरी को शादी होनी थी। उसके दोस्तों के अनुसार, शादी तय हो जाने के बाद से कमल परेशान रहने लगा था।
विज्ञापन
मृतक कमल
- फोटो : संवाद/फाइल
विज्ञापन
विस्तार
रायकोट के सिमर होटल के एक कमरे में गांव जलालदीवाल के युवक ने आत्महत्या कर ली है। युवक की पहचान गुरबीर सिंह उर्फ कमल मराहड के रूप में हुई है।
रविवार रात कमल अपने कई दोस्तों के साथ शराब पार्टी करता रहा। देर रात अपनी कार में दोस्तों को गांव जलालदीवाल छोड़ कर दोबारा होटल के कमरे में आ गया।
जानकारी के अनुसार परिवार ने कमल की शादी तय कर दी थी। 16 जनवरी को ही उसकी शादी होनी थी। शादी की तारीख तय होने के बाद से ही कमल परेशान रहने लगा था। उसके दोस्तों ने बताया कि कमल हमेशा रोता रहता था। सोमवार तड़के कमल ने अपनी आधिकारिक पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
बताया गया है कि कमल सिमर होटल में हमेशा आता था और दोस्तों के साथ महफिल जमाता था, लेकिन शादी तय होने के बाद से बहुत दुखी था। कमल का वजन भी बहुत ज्यादा होने के कारण भी वो दुखी रहता था और दोस्तों से इसके इलाज के बारे में बात करता रहता था। रायकोट सिटी पुलिस मौके पर पहुंच गई है। रायकोट के बरनाला चौक स्थित सिमर होटल में कमल गांव से वापस आकर क्यों ठहरा था, ये सवाल खड़ा हो गया है। जलालदीवाल गांव चंद किलोमीटर की दूरी पर है।
डीएसपी रायकोट हरजिंदर सिंह, थाना सिटी प्रभारी गुरसेवक सिंह घटनास्थल पर जांच में जुट गए हैं। डीएसपी हरजिंदर सिंह ने कहा कि घटनास्थल वाले कमरे को सील किया गया है। किसी के भी वहां जाने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।
Trending Videos
रविवार रात कमल अपने कई दोस्तों के साथ शराब पार्टी करता रहा। देर रात अपनी कार में दोस्तों को गांव जलालदीवाल छोड़ कर दोबारा होटल के कमरे में आ गया।
जानकारी के अनुसार परिवार ने कमल की शादी तय कर दी थी। 16 जनवरी को ही उसकी शादी होनी थी। शादी की तारीख तय होने के बाद से ही कमल परेशान रहने लगा था। उसके दोस्तों ने बताया कि कमल हमेशा रोता रहता था। सोमवार तड़के कमल ने अपनी आधिकारिक पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
बताया गया है कि कमल सिमर होटल में हमेशा आता था और दोस्तों के साथ महफिल जमाता था, लेकिन शादी तय होने के बाद से बहुत दुखी था। कमल का वजन भी बहुत ज्यादा होने के कारण भी वो दुखी रहता था और दोस्तों से इसके इलाज के बारे में बात करता रहता था। रायकोट सिटी पुलिस मौके पर पहुंच गई है। रायकोट के बरनाला चौक स्थित सिमर होटल में कमल गांव से वापस आकर क्यों ठहरा था, ये सवाल खड़ा हो गया है। जलालदीवाल गांव चंद किलोमीटर की दूरी पर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएसपी रायकोट हरजिंदर सिंह, थाना सिटी प्रभारी गुरसेवक सिंह घटनास्थल पर जांच में जुट गए हैं। डीएसपी हरजिंदर सिंह ने कहा कि घटनास्थल वाले कमरे को सील किया गया है। किसी के भी वहां जाने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।